दिनदहाड़े गोली मारकर शिक्षक की हत्या, इलाके में मचा हडकंप; मातम का माहौल

Murder Crime Scene

अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या,लूट,छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आ रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला गोपालगंज से निकलकर सामने आ रहा है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान अरविंद यादव के रूप में हुई है. मिडिल स्कूल झीरवा में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। अरविंद यादव के श्यामपुर गांव के पूर्व मुखिया के पिता थे। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है। इस घटना के बाद इलाके में हडकंप का माहौल कायम हो गया है।

बताया जा रहा है कि अरविंद यादव घर से स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने शिक्षक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद शिक्षक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी। इस घटना के परिजनों में मातम का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल मामले कि तहकीकात जारी है।