दुर्गा पूजा की छुट्टी में कटौती से भड़के शिक्षक, कहा..काला पट्टी बांधकर जताएंगे विरोध

BIHAR TEACHERS jpgBIHAR TEACHERS jpg

दुर्गा पूजा की छुट्टी में कटौती को लेकर बिहार के सरकारी स्कूल के टीचर नाराज हैं। वो लगातार नवरात्र की छुट्टी बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं। दुर्गा पूजा की छुट्टी में कटौती किये जाने से गुस्साएं शिक्षकों का कहना है कि पहले सरकारी स्कूलों में कलश स्थापना से लेकर विजयदशमी तक दुर्गा पूजा की छुट्टी दी जाती थी। लेकिन पिछले कई वर्षों से स्कूलों में अवकाश में कटौती की जा रही है।

सरकार के इस फैसले से नाराज शिक्षक नेता अमित विक्रम का कहना है कि पहले भी तीज और जितिया व्रत में छुट्टी रद्द की गई थी। जब शिक्षकों ने विरोध जताया तब छुट्टी बहाल की गयी। अब फिर दुर्गा पूजा की छुट्टी में कटौती गयी है। यदि अगले दो दिन में दशहरा पूजा की छुट्टी स्कूलों में नहीं दी गयी तब 3 अक्टूबर से सभी विद्यालयों में शिक्षक हाथों में काला पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए शैक्षणिक कार्य करेंगे। शिक्षक कलश स्थापन से लेकर विजयादशमी तक छुट्टी दिये जाने की मांग कर रहे हैं।

वही कुछ शिक्षकों का यह भी कहना है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गयी तो कल से बिहार के सभी स्कूलों में शिक्षक दुर्गा सप्तशती का पाठ करेंगे। नाराज शिक्षकों का कहना है कि बिहार सरकार स्कूलों में कलश स्थापन करने के लिए शिक्षकों को मजबुर कर रही है। बता दें कि इस बार शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार से शुरू हो रहा है। 8 अक्टूबर को महापचंमी, 9 अक्टूबर को महाषष्ठी, 10 अक्टूबर को महासप्तमी, 11 अक्टूबर को महाअष्टमी, 12 अक्टूबर को महानवमी और 12 अक्टूबर को ही विजयादशमी के साथ दुर्गा पूजा का समापन होगा।

whatsapp