छह से गांवों के स्कूलों में सेवा देंगे चयनित शिक्षक
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित शिक्षक छह से दस नवंबर तक गांवों के स्कूल में अपनी सेवा देंगे। कौन शिक्षक किस स्कूल में जाकर अपनी सेवा देंगे, इसका निर्धारण जिला शिक्षा पदाधिकारी करेंगे। इसको लेकर शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को गुरुवार को पत्र जारी किया है।
इस पत्र में यह भी साफ किया गया है कि चयनित शिक्षक 13 से 18 नवंबर तक बीआरीसी में उपस्थित होकर ओरिएंटेशन कार्यक्रम में भाग लेंगे। वहीं, जो चयनित शिक्षक पूर्व से नियोजित हैं वह छह से 11 नवंबर तक अपने पुराने स्कूलों में सेवा देते रहेंगे। वहीं, 13 से 18 नवंबर तक वह भी बीआरसी में ओरिएंटेशन कार्यक्रम में ये भाग लेंगे। मालूम हो कि शिक्षकों को अभी स्कूल का आवंटन नहीं किया गया है, इसको देखते हुए उक्त आदेश जारी किये गए हैं।