जमुई। चकाई में मंगलवार की शाम रंगदारी के लिए बदमाशों ने उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बसतपुर में घुसकर कई शिक्षकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पिटाई से घायल शिक्षकों हाशिम अंसारी, प्रह्लाद यादव, संजीव सिंह का झाझा अस्पताल में इलाज किया गया। बुधवार को सभी शिक्षक डीईओ राजेश कुमार से मिले फिर डीएम अभिलाषा शर्मा को आवेदन देकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
घटना के विरोध में बुधवार को लगभग 15 विद्यालयों में ताला लगा रहा। उमावि बसतपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज शर्मा ने कहा कि कई बार उनको अलग नंबरों से पैसे की डिमांड की गई थी। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि पुलिस मामले में कड़ी कार्रवाई करेगी। डीएम अभिलाषा शर्मा ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। एसपी अपने स्तर से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। फिलहाल सुरक्षा को लेकर उन इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है। कई स्कूलों में पुलिस की तैनाती भी की जाएगी।