भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर हुआ। भारत ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया है। 128 रन के स्कोर को टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों पर 39 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 2 छक्के लगाए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 127 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन मेहदी हसन मिराज ने 35 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 32 गेंदे खेली। भारत को इस मैच को जीतने के लिए 128 रन बनाने होंगे। भारत के लिए इस मैच में मयंक यादव और नीतिश रेड्डी को डेब्यू करने का मौका मिला।