Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मेलबर्न टेस्ट मैच में टीम इंडिया की दमदार वापसी, नीतीश कुमार रेड्डी ने ठोका करियर का पहला शतक

ByLuv Kush

दिसम्बर 28, 2024
IMG 8537Screenshot

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की है। फॉलोऑन के मुहाने पर खड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी दमदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और भारत को फॉलोऑन से बचाया। फिलहाल खराब रोशनी की वजह से खेल रुका हुआ है और अभी टीम इंडिया का स्कोर 9 विकेट पर 358 रन है और नीतीश कुमार रेड्डी का मो. सिराज (2 रन) साथ दे रहे हैं। नीतीश कुमार रेड्डी 105 रनों पर नाबाद हैं। वहीं, टीम इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 116 रन पीछे है।

NDimg9d18e2265c064cc884e409f2467643803

बड़ी बात ये है कि नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ा और इस जुझारू पारी के लिए क्रिकेट पंडितों की खूब वाहवाही लूटी। इस दौरान उनके पिता और उनकी फैमिली के कुछ लोग भी इस शतकीय पारी के गवाह बने। स्टेडियम में बैठकर बेटे को सेंचुरी बनाते देख पिता इमोशनल हो गये और उनकी आंखों में खुशी के आंसू भी दिखे।

NDimg7eb73dbd812e4d6a8aecd7fc1e3716484

इस दौरान वॉशिंगटन सुंदर ने भी बेहद शानदार पारी खेली और 50 रनों की बेमिसाल पारी खेली। उन्होंने नीतीश कुमार रेड्‌डी के साथ 127 रन की बहुमूल्य पार्टनरशिप की। वॉशिंगटन सुंदर ने 162 बॉल खेलते हुए मात्र 1 चौके की मदद से 50 रनों की जुझारू पारी खेली है और टीम इंडिया को बड़े संकट से उबारा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *