भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की है। फॉलोऑन के मुहाने पर खड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी दमदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और भारत को फॉलोऑन से बचाया। फिलहाल खराब रोशनी की वजह से खेल रुका हुआ है और अभी टीम इंडिया का स्कोर 9 विकेट पर 358 रन है और नीतीश कुमार रेड्डी का मो. सिराज (2 रन) साथ दे रहे हैं। नीतीश कुमार रेड्डी 105 रनों पर नाबाद हैं। वहीं, टीम इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 116 रन पीछे है।
बड़ी बात ये है कि नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ा और इस जुझारू पारी के लिए क्रिकेट पंडितों की खूब वाहवाही लूटी। इस दौरान उनके पिता और उनकी फैमिली के कुछ लोग भी इस शतकीय पारी के गवाह बने। स्टेडियम में बैठकर बेटे को सेंचुरी बनाते देख पिता इमोशनल हो गये और उनकी आंखों में खुशी के आंसू भी दिखे।
इस दौरान वॉशिंगटन सुंदर ने भी बेहद शानदार पारी खेली और 50 रनों की बेमिसाल पारी खेली। उन्होंने नीतीश कुमार रेड्डी के साथ 127 रन की बहुमूल्य पार्टनरशिप की। वॉशिंगटन सुंदर ने 162 बॉल खेलते हुए मात्र 1 चौके की मदद से 50 रनों की जुझारू पारी खेली है और टीम इंडिया को बड़े संकट से उबारा है।