Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

टीम इंडिया को इस सीरीज से मिल सकता है परमानेंट बॉलिंग कोच, आया बड़ा अपडेट

GridArt 20240722 092905447 jpg

टीम इंडिया जल्द ही श्रीलंका के लिए रवाना होने वाली है। श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया वनडे और टी20 सीरीज खेलने वाली है। वहीं इस दौरे से टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर भी अपने कार्यकाल की शुरुआत करने वाले हैं। हालांकि इस दौरे को लेकर टीम इंडिया के बॉलिंग कोच को लेकर काफी चर्चाएं चल रही थी लेकिन फिलहाल श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का अंतरिम बॉलिंग कोच साईराज बहुतुले को बनाया गया है। वहीं अब बड़ा सवाल ये है कि आखिर टीम इंडिया को परमानेंट बॉलिंग कोच कब मिलेगा?

इस सीरीज में मिल सकता है परमानेंट बॉलिंग कोच

टीम इंडिया के बॉलिंग कोच की रेस में साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल का नाम सबसे आगे चल रहा है। नए हेड कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद भी मोर्कल बने हुए हैं। हालांकि श्रीलंका दौरे पर मोर्कल टीम इंडिया के साथ नहीं जुड़ेंगे लेकिन अब मोर्ने मोर्कल के टीम इंडिया के साथ जुड़ने का बड़ा अपडेट सामने आया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज से मोर्कल टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं। फिलहाल व्यक्तिगत कारणों के चलते मोर्कल ऑस्ट्रेलिया में अपने परिवार के साथ हैं।

19 सितंबर से होगी भारत-बांग्लादेश सीरीज

टीम इंडिया फिलहाल श्रीलंका का दौरा करने वाली है। इस दौरे पर टीम इंडिया को वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद बांग्लादेश की टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 19 सितंबर से बांग्लादेश अपने भारत दौरे की शुरुआत करेगी।