भारतीय टीम के बाएं हाथ के युवा खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर आज सगाी के बंधन में बंध गए है। बात दें, उन्होंने आज श्रुति रघुनाथन के साथ सगाई की है। अपनी सगाई की जानकारी वेंकटेश अय्यर ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ साझा की। शेयर की गई तस्वीरों में वेंकटेश और श्रुति दोनों सगाई के आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों में दोनों काफी खुश भी दिखाई दे रहे हैं। अब दोनों को फैंस और दोस्तों द्वारा शुभकामनाएं भी मिल रही है।
बता दें, श्रुति रघुनाथन ने पीएसजी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस से बी.कॉम और निफ्ट, भारत से फैशन मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल कर रखी है। वर्तमान में वह बेंगलुरु, कर्नाटक में लाइफस्टाइल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में एक मर्चेंडाइज प्लानर के रूप में कार्यरत हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई पोस्ट में वेंकटेश ने लिखा कि जिंदगी के अगले चेप्टर की ओर #engaged तस्वीरों में वेंकटेश हल्का ग्रीन कलर का कुर्ता और श्रुति पर्पल कलर की साड़ी पहने दिख रही है।
https://www.instagram.com/venky_iyer/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c1718251-1f50-4fb8-ab15-72288f58b2c4&ig_mid=D3160888-6AC0-49C3-8110-7D16FD8F4CB7
बता दें, वेंकटेश अय्यर टीम इंडिया के लिए 2 वनडे और 9 टी20 मैच खेल चुके है। उनको पिछले साल ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था। बल्लेबाजी के साथ-साथ वेंकटेश गेंदबाजी भी करते है। दो वनडे इंटरनेशनल मैचों में उनके बल्ले से 24 रन ही निकले है। इसके अलावा 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 133 रन बनाए है इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट भी इपने नाम किए है। हाला ही में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अय्यर ने मध्य प्रदेश की तरफ से कमाल का प्रदर्शन किया था।
आईपीएल में मचाते है धमाल
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वेंकटेश अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते है। आईपीएल में अभी तक अय्यर ने 36 मुकाबले खेले है। जिसमे उन्होंने 130 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 956 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक और एक शतक निकला है।