भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार का दर्द जहां फैंस के दिल से नहीं निकल पाया है। वहीं भारतीय खिलाड़ी भी इस हार के दर्द को भूल नहीं पाए हैं। टीम के कप्तान रोहित शर्मा, स्टार खिलाड़ी विराट कोहली व केएल राहुल अभी तक सब के सामने नहीं आए हैं। इसी बीच शुक्रवार को टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने पहली बार सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है।
राहुल ने बयां किया दर्द
हालांकि, केएल राहुल ने गुरुवार को अपने एक्स हैंडल पर यह पोस्ट किया था। उन्होंने दो शब्दों में ही अपने इस दर्द को बयां किया था। उन्होंने लिखा था, Still Hurts यानी फाइनल में मिली हार अभी भी दुख पहुंचा रही है। उनके इस पोस्ट पर फैंस भी लगातार कमेंट कर रहे हैं। फैंस लगातार अपने पसंदीदा खिलाड़ी और पूरी टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुए दुख भरे पोस्ट लिख रहे हैं।
वर्ल्ड कप 2023 में राहुल का प्रदर्शन
केएल राहुल की बात करें तो उनका प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में अच्छा रहा था। विकेट के पीछे जहां वह 17 शिकार करते सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बने थे। वहीं उनके बल्ले से 11 पारियों में 452 रन निकले थे। उन्होंने इस दौरान दो अर्धशतक और एक शतक लगाया था। उनका वर्ल्ड कप में औसत 75.33 का रहा है।
टी20 सीरीज में नहीं मिली जगह
केएल राहुल को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज में जगह नहीं मिली है। हालांकि, वह पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं। इसी कारण अब सवाल यह है कि जब तैयारी मिशन 2024 की है और जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 होना है। ऐसे में केएल राहुल की उस टीम में जगह बनेगी या नहीं, यह देखने वाली बात होगी। लेकिन वनडे व टेस्ट में वह टीम का रेगुलर हिस्सा रहेंगे। रोहित शर्मा के बाद वह कप्तानी के भी एक बड़े दावेदार हैं।