इंग्लैंड को धूल चटाने के बाद बारबाडोस पहुंची टीम इंडिया, सामने आया Video
भारतीय टीम का टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका से मुकाबला होने जा रहा है। ये मैच 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा। बीते दिन टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के दूसरे मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। जिसके बाद अब टीम इंडिया के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती होने वाली है। फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया बारबाडोस पहुंच चुकी है। जिसका वीडियो सामने आया है।
टीम इंडिया पहुंची बारबाडोस
टीम इंडिया अब फाइनल मुकाबले के लिए बारबाडोस पहुंच चुकी है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो सामने आया है। टी20 विश्व कप के इतिहास में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका पहली बार आमने-सामने होने वाली है। साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली बार विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है। जबकि टीम इंडिया तीसरी बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है।
https://x.com/CricCrazyJohns/status/1806548296263213260
https://x.com/StarSportsIndia/status/1806574040829812809
ऐसा रहेगा बारबाडोस का मौसम
इस बार टी20 विश्व कप में बारिश का साया देखने को मिला है। लीग मुकाबलों से लेकर सुपर-8, सेमीफाइनल तक में बारिश देखने को मिली। वहीं अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि फाइनल मुकाबले पर भी बारिश का खतरा है। 29 जून को फाइनल मैच के दौरान बारिश के 70 फीसदी चांस बताए जा रहे हैं। जिससे फैंस के टेंशन बढ़ने लगी है। हालांकि आईसीसी ने फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा है।
https://x.com/Harshjindal22_/status/1806419348573311029
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.