जर्सी का इतिहास देख डरी हुई थी टीम इंडिया, अर्शदीप सिंह ने खोली अंदर की पोल

GridArt 20231218 175925195

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है. सीरीज के पहले ही मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी जबर्दस्त लय में नजर आए। खासकर टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह। 24 वर्षीय गेंदबाज ने पहले वनडे मुकाबले में कुल 10 ओवरों की गेंदबाजी की। इस बीच 3.70 की इकोनॉमी से 37 रन खर्च करते हुए पांच विकेट चटकाने में कामयाब रहे। पहले वनडे मुकाबले में उम्दा गेंदबाजी के लिए अर्शदीप को ‘प्लयेर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड मिला।

मैच के बाद अर्शदीप सिंह ने कहा कि हम इस मुकाबले में करीब 400 रन की उम्मीद जता रहे थे। विपक्षी टीम की बल्लेबाजी और घरेलू मैदान को देख पूरी टीम सोच रही थी की वह 400 रन का भारी भरकम पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा कर सकते हैं।

अर्शदीप सिंह ने पहले वनडे मुकाबले में मिली जीत के बाद हंसते हुए कहा कि रात में डिनर के वक्त अक्षर पटेल और आवेश खान मेरे साथ थे। इस दौरान हमारे बीच बात हो रही थी कि अफ्रीकी टीम का पिंक जर्सी में इतिहास कितना खतरनाक है।

अर्शदीप के अनुसार हम सोच रहे थे कि अफ्रीकी टीम इस मुकाबले में छक्कों की जमकर बरसात करेगी। इसलिए मैच से पूर्व तो हम बस यही सोच रहे थे कि उन्हें कैसे 400 रन से कम स्कोर पर रोका जाए।

भारतीय गेंदबाजों का जलवा, भारत को मिली जीत:

मैच के दौरान भारतीय गेंदबाजों का जलवा रहा। टीम के लिए जहां अर्शदीप सिंह ने पांच विकेट चटकाए। वहीं आवेश खान ने चार सफलता प्राप्त की। इन दोनों गेंदबाजों के अलावा कुलदीप ने एक विकेट चटकाया।

हाल यह रहा कि पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम 27.3 ओवर में 116 रन पर ढेर हो गई। विपक्षी टीम द्वारा मिले 117 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने इसे 200 गेंद शेष रहते दो विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.