भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी 20 मैच की सीरीज का तीसरा मैच आज पल्लेकेले में खेल रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में श्रीलंका की प्लेइंग XI में एक बदलाव हुआ है। जबकि टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग XI में चार बड़े बदलाव किए हैं। इस मैच में टीम इंडिया ने अपनी बेंच स्ट्रेंथ को मौका दिया है।
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 137 रन बनाए। भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के 5 विकेट 8.4 ओवर में 48 रन पर गिर गए हैं। यशस्वी जायसवाल 10, संजू सैमसन शून्य, रिंकू सिंह 1 और सूर्यकुमार यादव 8 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद शिवम दुबे भी पवेलियन लौट गए। वह 13 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद शुभमन गिल और रियान पराग ने 100 रन का आंकड़ा पार करवाया।
गिल 37 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं रियान पराग ने 18 गेंदों में 26 रन बनाए। निचले क्रम पर वाशिंगटन सुंदर ने 18 गेंदों में 25 रन का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की अच्छी शुरुआत हुई। उसने 5 ओवर में बिना विकेट खोए 31 रन बनाए। श्रीलंका को पहला झटका पथुम निसांका के रूप में मिला। उन्हें रवि बिश्नोई ने पवेलियन भेजा। उसके बाद रवि बिश्नोई ने कुसल मेंडिस का विकेट चटकाया। फिर वाशिंगटन सुंदर ने वानिंदु हसरंगा और कप्तान चरिथ असलांका को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद रिंकू सिंह ने कुसल परेरा का बड़ा विकेट चटकाया। रिंकू ने इस ओवर की चौथी गेंद पर रमेश मेंडिस को पवेलियन भेजा। रिंकू के बाद सूर्यकुमार यादव आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने आए। उन्होंने बड़ा विकेट चटका दिया।
श्रीलंका के लिए इस खिलाड़ी ने किया डेब्यू
आखिरी टी 20 मैच में श्रीलंका ने दासुन शनाका की जगह चामिंडु विक्रमसिंघे को मौका दिया है। चामिंडु विक्रमसिंघे आज अपना डेब्यू कर रहे हैं। उन्होंने हाल में ही LPL में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा टीम की प्लेइंग XI में और कोई बदलाव नहीं हुआ है।
3RD T20I. Sri Lanka XI: P. Nissanka, K. Mendis (wk), K. Perera, K. Mendis, C. Asalanka (c),C. Wickramasinghe, W. Hasaranga, R. Mendis, M. Theekshana, M. Pathirana, A. Fernando. https://t.co/UYBWDRh1op #SLvIND #3rdT20I
— BCCI (@BCCI) July 30, 2024
टीम इंडिया में हुए चार बदलाव
टीम इंडिया ने आखिरी T20 मैच में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को भी मौका दिया है। टीम इंडिया की प्लेइंग XI में चार बदलाव हुए हैं। हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह की जगह शुबमन गिल, शिवम दुबे, खलील अहमद और वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया है।
Toss and Playing XI
#TeamIndia will bat first in the third and final T20I
changes in tonight's Playing XI
Follow the Match
https://t.co/UYBWDRh1op#SLvIND pic.twitter.com/O6OxpsWamZ
— BCCI (@BCCI) July 30, 2024
यहां देखें दोनों देशों की प्लेइंग XI
भारत : यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद।
श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरिथ असलांका (कप्तान), चामिंदु विक्रमसिंघे, वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो।