इंग्लैंड क्रिकेट टीम एक बार फिर से भारत में टी20 सीरीज जीतने से चूक गई है। टीम इंडिया ने पुणे के मैदान पर खेला गया चौथा टी20 मुकाबला 15 रन से जीत लिया और टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली। भारत ने इसी के साथ टी20 फार्मेट में अपना शानदार रिकॉर्ड जारी रखा। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने फिफ्टी लगाकर टीम इंडिया को 181 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड को अच्छी शुरूआत मिली। लेकिन भारतीय स्पिनरों ने दबदबा कायम करते हुए इंग्लैंड को 166 रन पर रोक लिया।
भारत : 181-9 (20 ओवर)
साकिब ने निकाले 3 विकेट : टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग पर संजू सैमसन के साथ जायसवाल आए। जयसवाल ने पहले ही ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया। लेकिन दूसरे ओवर की पहली दो गेंदों पर संजू सैमसन और तिलक वर्मा के विकेट गिर गए। इनकी विकेट साकिब महमूद को मिली जिन्हें विशेष तौर पर प्लेइंग 11 में लिया गया था। साकिब ने ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार की विकेट निकालकर टीम इंडिया का स्कोर 12 रन पर तीन विकेट कर दिया।
अभिषेक ने बनाए 29 रन : टीम इंडिया को यहां अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह ने सहारा दिया। दोनों ने कुछ अच्छे शॉट लगाए। लेकिन 8वें ओवर में आदिल राशिद ने एक खूबसूरत गेंद के साथ अभिषेक का विकेट निकाल लिया। अभिषेक ने 19 गेंदों पर 29 रन बनाए। इसके बाद रिंकू सिंह ने एक छोर संभाल लिया। रिंकू ने अच्छे शॉट लगाए और भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाल दिया। रिंकू ने 26 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए।
हार्दिक-शिवम की पार्टनरशिप : टीम इंडिया को असली सपोर्ट हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने दी। स्कोर जब 79 रन पर पांच विकेट था तो दोनों ने ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। इस बीच शिवम दुबे ने महज 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसकी मदद से टीम इंडिया 150 का स्कोर पार करने में सफल रही।
शिवम दुबे ने 53 रन बनाए : इस दौरान हार्दिक पांड्या ने गेयर बदला और 30 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। अक्षर पटेल 5 तो अर्शदीप सिंह 0 पर आऊट हुए तो शिवम दुबे ने दूसरे छोर से हिटिंग जारी रखी। दुबे ने 34 गेंदों पर 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाए और टीम स्कोर 181 तक पहुंचा दिया। वह आखिरी गेंद पर रन आऊट हुए।
इंग्लैंड : 166-10 (19.4 ओवर)
डकेट ने बनाए 39 रन : टीम इंडिया को शुरूआती विकेट चाहिए थे लेकिन इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट और फिल सॉल्ट ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर धोया और छह ओवर में स्कोर 62 तक पहुंचा दिया। इस दौरान रवि बिश्नोई डकेट की विकेट निकालने में सफल रहे जिन्होंने 19 गेंदों पर 39 रन बनाए। डकेट का विकेट गिरते ही फिल सॉल्ट भी दबाव में आ गए। वह सातवें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 21 गेंदों पर 23 रन बनाए।
बटलर भी नहीं टिके : इंग्लैंड का स्कोर बिना विकेट गंवाए 62 था जोकि 67 रन पर पहुंचते ही 3 विकेट हो गया। जोस बटलर महज 2 रन बनाकर रवि बिश्नोई की गेंद पर आऊट हो गए। शिवम दुबे के जख्मी होने के बाद टीम इंडिया ने उनकी जगह हर्षित राणा को अंदर लिया। राणा ने अपने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर लियाम लिविंगस्टन (9) की विकेट निकाल ली।
हैरी ब्रूक की फिफ्टी : इंग्लैंड के लिए मध्यक्रम बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने एक छोर संभाला और बड़े हिट लगाए। 15वें ओवर में उनका विकेट वरुण चक्रवर्ती ने चटकाया। ब्रूक ने 26 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। वरुण ने इसी ओवर में कार्स को भी 0 पर पवेलियन भेज दिया। इससे मुकाबला और रोचक हो गया।
हर्षित राणा का जादू चला : टीम में हर्षित राणा को शिवम दुबे का कन्कशन विकल्प बनाकर मैदान पर लाया गया। उन्होंने पहले ही ओवर में लिविंगस्टन का विकेट निकाल लिया। लिविंगस्टन 9 ही रन बनाए जिससे इंग्लैंड का स्कोर 95 रन पर 4 विकेट हो गया। हर्षित ने इसके बाद जैकब बीथल का भी विकेट निकाला। जोकि 6 ही रन बना पाए। रवि बिश्नोई ने 17वें ओवर में जोफ्रा आर्चर की विकेट निकालकर इंग्लैंड की उम्मीदें तोड़ दीं। 19वें ओवर में हर्षित ने जेमी ओवरर्टन का विकेट निकालकर टीम इंडिया की जीत पक्की कर दी।
भारत 15 रन से जीता : आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 19 रन की जरूरत थी। महमूद 20वें ओवर की चौथी गेंद पर आऊट हो गए। अर्शदीप ने उनका विकेट निकाला और इंग्लैंड 166 रन पर सिमट गई। इस तरह भारत ने 15 रन से मुकाबला जीत लिया। भारतीय टीम की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जबकि अक्षर पटेल ने 26 रन देकर 1 विकेट लिया। रवि बिश्नोई ने 28 रन देकर 3 तो हर्षित राणा ने 33 रन देकर 3 विकेट लीं। अर्शदीप ने एक विकेट लिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.