टीम इंडिया ने जोहानिसबर्ग के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका को चौथे टी20 में रिकॉर्ड 000 रनों से हराकर चार टी20 मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है। सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। संजू सैमसन ने 56 गेंदों पर 109 तो तिलक वर्मा ने 47 गेंदों पर 120 रन बनाकर स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 283 तक पहुंचा दिया। यह विदेशी धरती पर भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर रहा। जवाब में खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम 148 रन ही बना पाई। दक्षिण अफ्रीका को ट्रिस्टन स्टब्स 43 और डेविड मिलर 36 का सहयोग मिला लेकिन टारगेट बहुत बड़ा होने के कारण टीम वहां तक पहुंच नहीं पाई और 135 रन से मैच गंवा दिया। भारत के लिए अर्शदीप ने 3, वरुण ने 2 विकेट लिए।
टीम इंडिया : 283/1 (20)
अभिषेक ने 18 गेंद पर बनाए 36 रन : सैमसन ने अभिषेक के साथ मिलकर पहली विकेट के लिए 73 रन जोड़े। अभिषेक इस दौरान शानदार रहे। उन्होंने सिमलेन की एक ओवर में 23 रन खींचे। वह छठी ओवर में सिपाम्ला का शिकार हुए। उन्होंने 18 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 36 रन बनाए।
सैमसन ने एक छोर संभाला : सैमसन लगातार तीसरे मैच में डक नहीं हुए। जोहानिसबर्ग में वह शानदार रहे। उन्होंने एक छोर संभालते हुए स्कोरबोर्ड को बढ़ाए रखा। टीम इंडिया ने पहले 6 ओवर में 73 रन बनाए। सैमसन का साथ देने के लिए तिलक क्रीज पर आए। सैमसन अपनी मस्ती में लगे रहे और 28 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया।
स्टब्स को बनाया निशाना : 10वां ओवर दक्षिण अफ्रीका के लिए खराब रहा। ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों में गेंद थी। इस पर सैमसन और ट्रिस्टन ने 21 रन खींच लिए। सैमसन और तिलक यहां रुके नहीं। सिमलेन और सिम्पाला को फिर से निशाना बनाया और 12 ओवर में स्कोर 161 तक पहुंचा दिया। दोनों ने 9वें से 12वें ओवर तक 73 रन जोड़े।
तिलक वर्मा का 22 गेंदों पर अर्धशतक : सूर्यकुमार की जगह नंबर तीन पर खेलने आए तिलक ने बल्लेबाजी करते हुए विश्वास दिखाया। उन्होंने अफ्रीकी गेंदबाजों को आते ही टारगेट पर रखा। सैमसन के साथ उन्होंने तेजी से 100 रन की पार्टनरशिप पूरी की और 22 गेंदों पर ही 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने मार्करम को निशाना बनाया। भारत का स्कोर 14 ओवर में ही 199 रन हो गया। 15वें ओवर में 20 तो 16वें में 11 रन बने।
सैमसन का 5 पारियों में तीसरा शतक : जोहानिसबर्ग में सैमसन ने 51 गेंदों पर 6 चौके 8 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में शतक लगाने के बाद सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका दौरे की शतक के साथ ही शुरूआत की थी। दो डक के बाद आखिरकार सैमसन के बल्ले से फिर से शतक निकल आया। वह भारत के लिए तीन टी20 शतक लगा चुके हैं जोकि पांच पारियों के बीच आए हैं।
तिलक वर्मा का बैक टू बैक शतक : तिलक वर्मा भी कम नहीं दिखे। उन्होंने अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाईं और 41 गेंदों पर 6 चौके और 9 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। इससे पहले सैमसन भारत की ओर टी20 में बैक टू बैक शतक लगाने वाले पहले प्लेयर बने थे। तिलक अब इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। सैमसन ने 109 तो तिलक वर्मा ने 120 रन बनाकर स्कोर 283 तक पहुंचा दिया।