Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया की हालत पतली, सोशल मीडिया पर मीम्स की आई ‘बाढ़’

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 17, 2024 #Ind vs Nz, #The voice of Bihar
GridArt 20241017 135018031 jpg

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बारिश के चलते पहले दिन टॉस तक नहीं हो पाया था। लेकिन दूसरे दिन मैच शुरू हुआ। जिसमें न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाजों का का रौद्र रूप देखने को मिला। कीवी तेज गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाया। टीम इंडिया के बल्लेबाजों की ऐसी हालत देखकर अब सोशल मीडिया पर उनका काफी मजाक बनाया जा रहा है।

वसीम जाफर से शेयर किया मजेदार वीडियो

टीम इंडिया के बल्लेबाजों की ऐसी खराब बल्लेबाजी देखकर पूर्व भारतीय दिग्गज वसीम जाफर ने सोशल मीडिया पर काफी मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो पर फैंस भी तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। इसके सोशल मीडिया पर यूजर्स भी टीम इंडिया के इस खराब प्रदर्शन का मजाक बना रहे हैं।

46 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया

बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी महज 46 रनों पर ही ढेर हो गई। टीम इंडिया दूसरा सेशन भी पूरा नहीं खेल पाई। पहली पारी में टीम इंडिया के 5 बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल पाए। जिसमें विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन शामिल है। भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 20 रनों की पारी खेली। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 13 रन बनाए।

वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी और विलियम ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया। हेनरी ने पहली पारी में 5 विकेट चटकाए, तो वहीं विलियम ने 4 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही मैट हेनरी ने अपने 100 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए हैं।