भागलपुर : श्रद्धेय रतन टाटा को टीम वी केयर द्वारा माणिक सरकार स्थित कार्यालय में श्रद्धॉंजलि सभा आयोजित कर सदस्यों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित कर मौन धारण किया गया।अध्यक्ष नीतेश चौबे ने कहा कि ऐसे महापुरुष के पदचिह्नों पर संस्था आगे कार्य करने का संकल्प लेती है ।
इस मौक़े पर संस्थापक सदस्य गौतम चौबे,लव,सचिब नीतेश पांडेय,उपाद्यक्ष कुश,प्रियवर,रिशान्त,अरिजीत,समुज्जाल,अभिषेक गोस्वामी,असित,संदीप अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद रहें ।