JDU का पोस्टर फाड़ना युवक को पड़ गया महंगा, CCTV में तस्वीर कैद होने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

IMG 7836 jpegIMG 7836 jpeg

जमुई में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) का पोस्टर फाड़ना एक युवक को भारी पड़ गया। उसकी तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी जिसकी मदद से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जेडीयू पार्टी की शिकायत के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।

बीते 7 दिसंबर को जमुई में आयोजित जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर चौक चौराहों पर लगे दर्जनों पोस्टर को अज्ञात लोगों द्वारा फाड़ दिया गया था। जिसको लेकर जमुई के जदयू नेताओं में भारी रोष था। इस घटना को लेकर जमुई जदयू कार्यालय द्वारा एक लिखित शिकायत जमुई सदर थाना में दिया गया था।

जमुई सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मामला 6 दिसंबर की रात की है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देखा गया है कि चार युवकों द्वारा कहचरी चौक पर लगे पोस्टर को फाड़ा जा रहा है। सीसीटीवी के आधार पर ही चारों युवकों की पहचान कर ली गई है। जिसमें एक युवक बिट्टू कुमार जो कि कल्याणपुर का रहने वाला है उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

वही मामले को लेकर जदयू जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो ने बताया कि किसी भी पार्टी का पोस्टर फाड़ना गलत है। इसलिए इसकी शिकायत जमुई पुलिस से की गई थी। बहरहाल जमुई में जदयू का पोस्टर फाड़ना युवक को महंगा पड़ गया है और अब इस युवक को इसके लिए जेल की हवा खानी पड़ रही है। हालांकि अभी भी तीन आरोपी फरार है। जिनकी तलाश जमुई पुलिस कर रही है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp