‘आंखों में आंसू आ गए…’ जानें कौन हैं मुन्ना कुरैशी जिन्होंने 41 मजदूरों को 17 दिन बाद दिखाया उजाला

GridArt 20231129 094403846

उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों के जीवन में कल नया उजाला आया जब उन्हें 17 दिनों के बाद टनल से बाहर निकाला गया। इस ऑपरेशन को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत भारत सरकार की कई एजेंसियों ने मिलकर अंजाम दिया था। रेस्क्यू के 15वें दिन जब आॅगर मशीन एक बार फिर खराब हुई तो 6 सदस्यीय रैट माइनर्स को बुलाया गया। इसके बाद खुदाई शुरु की गई। बता दें कि सुरंग के आखिरी हिस्से में जहां मजदूर फंसे थे वहां मुन्ना कुरैशी पहुंचे और मजदूरों को बाहर निकाला गया। रैट होल खनन छोटे-छोटे गड्ढे खोदकर कोयला निकालने की एक विधि है लेकिन असुरक्षित होने के कारण 2014 में इसे प्रतिबंधित कर दिया गया था।

आइये आपको बताते हैं आखिर कौन हैं मुन्ना कुरैशी?

मुन्ना कुरैशी दिल्ली की ट्रेंचलेस इंजीनियरिंग कंपनी के कार्मिक है। जो सीवर लाइन और पानी के टैंकों की सफाई करती है। मुन्ना ने बताया कि जब उन्होंने सुरंग का आखिरी पत्थर हटाया तो फंसे हुए लोगों ने मुझे देखा और उत्साहित होकर मुझे गले लगा लिया। इसके बाद उन्होंने मुझे खाने को बादाम दिये। कुरैशी ने आगे बताया कि वह और उनकी टीम पिछले 24 घंटे से काम कर रही थी। जब हम अंदर पहुंचे तो अंदर फंसे लोग नाचने लगे।

आंखों में आंसू आ गए

कुरैशी ने बताया कि अंदर के लोगों से मिल मेरी आंखों में आंसू आ गए। उन लोगों ने मुझे धन्यवाद कहा और जो इज्जत मुझे मिली वह मैं जिंदगी भर नहीं भूल सकता। वहीं मुन्ना के अन्य साथी फिरोज ने बताया कि जब हम कुछ मीटर की दूरी पर थे तो हम टनल में फंसे मजदूरों की आवाज आ रही थी। इसके बाद हमनें उनको बताया कि हम उनके नजदीक पहुंच चुके हैं। हमारे अंदर पहुंचने के आधे घंटे बाद एनडीआरएफ के लोग भी सुरंग में प्रवेश कर गए।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.