Happy Birthday Tejashwi Yadav :तेजप्रताप ने पूरे परिवार के साथ केक काटकर मनाया तेजस्वी यादव का जन्मदिन

FB IMG 1699496616723FB IMG 1699496616723

आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का आज जन्मदिन है. डिप्टी सीएम तेजस्वी के जन्मदिन के मौके पर उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने रात 12 बजे उनसे केक कटवाया और जन्मदिन की बधाई दी. इस मौके पर उनकी मां राबड़ी देवी (Rabri Devi) और तेजस्वी की पत्नी भी मौजूद रहीं. तेजस्वी यादव ने जन्मदिन के मौके पर केक काटकर मां और पिता का आशीर्वाद लिया. वहीं बड़े भाई और मां को खुद केक खिलाया.

FB IMG 1699496620754FB IMG 1699496620754 FB IMG 1699496625025FB IMG 1699496625025

तेज प्रताप के पोस्ट पर आने लगी बधाई

तेज प्रताप के शेयर करने के बाद लोग तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई देते दिखे. पोस्ट पर ही लोग हैप्पी बर्थ डे लिखने लगे. वहीं एक यूजर ने तो तेजस्वी को डिप्टी सीएम से सीएम ही बना दिया. लिखा- हैप्पी बर्थ डे सीएम साहब. बता दें कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का जन्मदिन 09 नवंबर 1989 को हुआ था. इसके साथ ही आज तेजस्वी यादव 34 साल के हो गए. जन्मदिन के मौके पर इस वीडियो में उनकी पत्नी रेचल भी दिखीं.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts
whatsapp