अमित शाह पर भड़के तेज प्रताप, बोले- ‘वो तो जीतन राम मांझी से चप्पल खुलवा दिये’

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव शनिवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर भड़क उठे. उनसे जवाब-तलब भी किया है. मामला अमित शाह और जीतन राम मांझी से जुड़ा है. दरअसल, 21 जून को जीतन राम मांझी दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की थी. इस दौरान वे चप्पल बाहर खोलकर अमित शाह से मिलने गये थे. इसी वाकये पर तेज प्रताप ने अमित शाह से जवाब मांगा है।

GridArt 20230624 161052647GridArt 20230624 161052647

उन्होंने कहा कि अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को अपने कमरे में बुलवाया तो चप्पल खुलवा दिया, लेकिन अपने चप्पल पहने रहे. इस बात का जवाब दें. शनिवार को राजधानी के श्री कृष्ण चेतना परिषद में आयोजित काष्ठ आधारित उद्योगों में विस्तार, नए निवेश और रोजगार के अवसर को बढ़ाने के लिए आरा मिल संरक्षण समिति की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में तेज प्रताप यादव भाग लेने पहुंचे थे।

शुक्रवार 23 जून को हुई भाजपा विरोधी दलों की मीटिंग पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि मीटिंग सक्सेसफुल रहा. महागठबंधन की तरफ से बिगुल फूंक दिया गया है. इस मीटिंग को देश की जनता और बिहार के लोगों ने देखा है. भाजपा वालों की दाल गलने वाली नहीं है. 2024- 25 के चुनाव में ये लोग पूरी तरीके से उखड़ जाएंगे. इसे लेकर भाजपा में बौखलाहट है. वे अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts
whatsapp