BJP के साथ हाथ मिलाने पर तेजप्रताप यादव नाराज, कहा…नीतीश कुमार को ‘गिरगिट रत्न’ से सम्मानित किया जाए

Nitish kumar Tejpratap YadavNitish kumar Tejpratap Yadav

बिहार की राजनीतिक गलियारों से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण से पहले राजद परिवार हमलावर है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या और तेजप्रताप यादव लगातार नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं। भाई तेजस्वी और तेजप्रताप से गद्दी छिने जाने के बाद रोहिणी लगातार एक्स पर ट्वीट कर रही है। वही तेजप्रताप भी दोनों भाई की कुर्सी जाने से नाराज हैं। वे भी लगातार एक्स पर ट्वीट कर रहे हैं।

तेजप्रताप ने इस बार एक्स पर लिखा है कि “गिरगिट” तो बस यूँ ही बदनाम है..! रंग बदलने की रफ़्तार से तो पलटिस कुमार को भी “गिरगिट रत्न“ से सम्मानित करना चाहिए। इससे पहले तेजप्रताप ने लिखा था कि “जब भाव न जागा भावों में, उस भावों का कोई भाव नहीं, ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं, जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में, कहाँ रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में, बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में,अपनों के भावों का क्या हुआ। तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का॥

वही नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण से पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर हमला बोला है। भाई तेजस्वी यादव से गद्दी छिने जाने के बाद रोहिणी लगातार एक्स पर ट्वीट कर रही है। इस बार उसने लिखा है कि कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में..कूड़ा-मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक..DNA oops NDA..बिहार तेजस्वी के साथ है उसके साथ रहना बेकार है..जिसकी विचारधारा गिरगिट कुमार है..

थूककर चाटने वाले नेता खुद को ना समझे सूरज जैसा..जनता जनार्दन के बीच जाएंगे..खुद के साथ – साथ बिहार का हौसला भी बढ़ाएंगे..रोहिणी ने आगे लिखा कि रंगबदलू गिरगिट का था कहना ” नौकरी कहाँ से लाओगे ?” बुलंद इरादों वाले लालू के लाल ने रोजगार का लगा दिया अंबार… युवाओं के हाथों में नियुक्ति-पत्र का दिखना गिरगिट कुमार को गुजरा नागवार पल्टीमारी और बरगलाने वालों की गोद में बैठ फिर से बढ़ते बिहार की धारा का कर दिया बंटाधार…

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 8 मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे। जेडीयू से 3 बीजेपी से 3 और हम से 1 मंत्री बनेंगे। सम्राट चौधरी, प्रेम कुमार, विजय कुमार सिन्हा, विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, सुमित कुमार सिंह, संतोष कुमार सुमन शपथ लेंगे। सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

इससे पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी ने एक्स पर ट्वीट किया है। रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक पर यह लिखा है, जब तक सांस बाकी है सांप्रदायिक ताकत के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है। रोहिणी ने यह भी लिखा है कि तेजस्वी की विकासोन्मुखी राजनीति का है मूल-मंत्र..बिहार की गौरव गाथा में जोड़ना है हर रोज एक नया पन्ना..बाधा सामने चाहे कितनी भी बड़ी हो हिम्मत नहीं है कभी हारना.. रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक पर यह लिखा है, जब तक सांस बाकी है सांप्रदायिक ताकत के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है।

नीतीश के शपथ ग्रहण से पहले राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश पर हमला बोला। उन्होंने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार फिर पलटेंगे।नीतीश कुमार एनडीए के साथ भी बहुत दिन नहीं रहेंगे।

बता दें कि 25 जनवरी को रोहिणी आचार्य ने बिना नीतीश कुमार का नाम लिये ट्वीट किया था। नीतीश कुमार के बेटे को अयोग्य बताया था और नीतीश कुमार के लिए बदतमीज शब्द का इस्तेमाल किया था। जैसे ही जदयू ने संज्ञान लिया आनन-फानन में रोहिणी का ट्वीट डिलीट हो गया। उस वक्त यह तय नहीं था कि राजद और जेडीयू एक दूसरे से अलग हो जाएगे। लेकिन रोहिणी के ट्वीट के बाद राजद से अलग होने का जेडीयू ने मन बना लिया। अब तेजस्वी और तेजप्रताप  दोनों भाइयों की कुर्सी जाने के बाद रोहिणी लगातार ट्वीट कर रही है वही तेजप्रताप भी ट्वीट के जरिये नीतीश कुमार के सीएम बनने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Related Post
Recent Posts
whatsapp