तेजप्रताप यादव ने सीएम नीतीश के बेटे को बताया नासमझ, बोले- निशांत को अभी सियासत की समझ नहीं

GridArt 20230805 190911674GridArt 20230805 190911674

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत का का बयान मीडिया में आने के बाद बिहार की सियासत में एक बार फिर से यह चर्चा होने लगी है कि क्या निशांत भी राजनीति में आने वाले हैं? इस सवाल को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने निशांत को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।

तेजप्रताप यादव ने कहा कि निशांत को अभी कुछ समझ में नहीं आ रहा है.. निशांत को अभी नहीं पता है न.. अभी उनको ग्राउंड का क्या पता है हालांकि, बाद में जब मीडियाकर्मियों ने पूछा कि अगर निशांत राजनीति में आते हैं तो क्या वह उनका स्वागत करेंगे? इस सवाल पर तेजप्रताप ने कहा कि अगर राजनीति में कोई नौजवान आगे बढ रहा है तो क्या दिक्कत है।

दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने शुक्रवार को बख्तियारपुर में बड़ा बयान दिया। निशांत ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जदयू और अपने पिता नीतीश कुमार को वोट देने की अपील जनता से की है। उन्होंने कहा कि कि उनके पिता नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए काफी काम किया है, ऐसे में लोग अपना वोट जदयू और एनडीए को ही दें।

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपने पैतृक निवास स्थान बख्तियारपुर पहुंचे थे। यहां वह एक राजकीय समारोह में शामिल हुए। इसी दौरान उनके साथ बेटे निशांत कुमार भी पहुंचे थे। इसी दौरान जब मीडिया के लोगों ने सीएम नीतीश कुमार के बेटे से बातचीत कीतो उन्होंने एनडीए के पक्ष में लोगों से वोट की अपील कर दी। निशांत के इस बयान के बाद बिहार में एक बार फिर से कयासों का बाजार गर्म हो गया है।

whatsapp