पिता लालू की कर्मभूमि से चुनाव लड़ने के मूड में तेज प्रताप यादव? कहा- ‘पब्लिक की डिमांड…

GridArt 20231030 125654726

छपरा: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री मंत्री तेज प्रताप यादव छपरा पहुंचे. छपरा के भरत मिलन चौक पर धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ के कार्यालय का उन्होंने उद्घाटन किया. साथ ही भरत मिलाप समारोह में शामिल हुए. कार्यक्रम में वह मुख्य अतिथि के तौर पर छपरा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब में बड़ा संकेत दिया।

तेज प्रताप यादव आने वाले समय में सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमारा लक्ष्य 2024 और 2025 के चुनाव में अपने झंडे को बुलंद करना है, जिसके लिए हमलोग लगातार कार्य कर रहे हैं. इस सवाल पर कि सारण लालू यादव की कर्मभूमि रही है. तेज प्रताप यादव क्या छपरा से चुनाव लड़ेंगे?

इस पर उन्होंने कहा, “मैं तो अभी मंत्री हूं. समय आने पर जरूर फाइट किया जाएगा. पब्लिक की डिमांड होगी तो अच्छे-अच्छे नेता उभर जाते हैं.”

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts