रेलवे में नौकरी के बदले जमीन और फ्लैट रजिस्ट्री कराने के मामले में आज तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद की पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजप्रताप यादव से ईडी आज पूछताछ हो रही है। पटना स्थित ईडी दफ्तर में दोनों मां-बेटा से पूछताछ हो रही है। ईडी के समन पर राबड़ी देवी के बाद उनके बेटे तेजप्रताप यादव भी ईडी दफ्तर पहुंचे हैं, जहां पहली बार उनका सामना ईडी के तीखे सवालों से होने वाला है।
दरअसल, लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी की टीम ने लालू परिवार को समन भेजकर पटना स्थित दफ्तर बुलाया था। ईडी के समन पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पहुंचीं हैं, जहां ईडी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है। उनके साथ लालू प्रसाद की बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र की आरजेडी सांसद मीसा भारती भी ईडी कार्यालय पहुंची हैं। ईडी दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद हैं और समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं।
राबड़ी देवी से पूछताछ के बीच लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव भी पटना के ईडी दफ्तर पहुंचे हैं, जहां पहली बार लैंड फॉर जॉब केस में ईडी उनसे पूछताछ करेगी। यह पहला मौका होगा जब तेजप्रताप यादव ईडी के सवालों का सामना करेंगे। इससे पहले ईडी लालू प्रसाद, मीसा भारती, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपियों से पूछताछ कर चुकी है और अब तेजप्रताप यादव से पूछताछ करेगी।
ईडी कल पटना में लालू यादव से भी पूछताछ कर सकती है। इससे पहले, 29 जनवरी को ईडी ने लालू यादव से 10 घंटे तक पूछताछ की थी, जबकि पिछले साल 30 जनवरी को तेजस्वी यादव से भी 8 घंटे तक पूछताछ की गई थी। आज राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव से ईडी पूछताछ कर रही है। दोनों को समन भेजकर ईडी ने पूछताछ के लिए पटना स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में बुलाया था।
लैंड फॉर जॉब स्कैम के तहत सीबीआई का आरोप है कि लालू प्रसाद यादव ने 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए बड़ा घोटाला किया। इसके तहत रेलवे में नौकरी देने के नाम पर लालू परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन और प्रॉपर्टी ट्रांसफर कराई गई। इन जमीनों के बदले मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर जैसे जोनों में बड़े पैमाने पर नौकरियां दी गईं।