पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादवने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है, इस वीडियो में तेजप्रताप पूरी तरीके से महादेव की भक्ति में लीन नजर आए. वीडियो में वो शिव की आरती उतारते नजर आ रहे हैं।
करीब 45 सेकंड के इस वीडियो में तेज प्रताप महादेव की पूजा को पूरी तल्लीनता से करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि तेजप्रताप आए दिन अपनी कोई न कोई वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, जिसे नेटीजंस काफी पसंद भी करते हैं. तेज प्रताप धार्मिक प्रवृति के हैं और काफी पूजा पाठ भी करते हैं. अक्सर वो काशी विश्वनाथ और वृंदावन भी जाते रहते हैं. सोशल मीडिया पर तेज प्रताप के अच्छे खासे फॉलोअर्स भी हैं, जो उनके वीडियो को काफी पसंद करते हैं।