विपक्ष का नाम INDIA रखने पर आया तेजप्रताप यादव का बड़ा बयान, पीएम मोदी को लेकर क्या-क्या बोल रहे ?…

पटना: बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने विपक्षी एकता को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूरे देश में विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं, कहीं ना कहीं उससे एनडीए नेताओं के देह (शरीर) में आग लग रहा है. उन्होंने कहा कि जो नाम विपक्षी दलों के गठबंधन का रखा गया है वह बहुत अच्छा है।

तेज प्रताप यादव ने कहा कि एनडीए के लोगों की मनमानी और नरेंद्र मोदी के तानाशाही रवैया से पूरे देश के लोग परेशान हैं. इसीलिए विपक्ष के दल एकजुट हुए हैं. यह गठबंधन जनता के मांग के अनुरूप बनाया गया है. जब तेज प्रताप यादव से पूछा गया कि इंडिया नाम पर एनडीए के नेता बयानबाजी कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि हम क्या भारत के बाहर के हैं? हम लोग भी भारत के ही रहने वाले हैं और इसीलिए विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम इंडिया रखा गया है।

GridArt 20230720 114249380

तेज प्रताप यादव ने महागठबंधन का साथ छोड़ एनडीए में शामिल होने पर भी घटक दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह सब छुटपुटिया लोग हैं. इन लोगों का वोट बैंक कितना है, सब जानते हैं. हमारे साथ जो लोग जुड़े हैं, वह मजबूत पार्टी के लोग हैं और जो विपक्षी दलों का गठबंधन बना है उससे कहीं ना कहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बेचैन हैं. यही कारण है कि कल एनडीए के घटक दलों की बैठक उन्होंने की।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.