पटना: बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने विपक्षी एकता को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूरे देश में विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं, कहीं ना कहीं उससे एनडीए नेताओं के देह (शरीर) में आग लग रहा है. उन्होंने कहा कि जो नाम विपक्षी दलों के गठबंधन का रखा गया है वह बहुत अच्छा है।
तेज प्रताप यादव ने कहा कि एनडीए के लोगों की मनमानी और नरेंद्र मोदी के तानाशाही रवैया से पूरे देश के लोग परेशान हैं. इसीलिए विपक्ष के दल एकजुट हुए हैं. यह गठबंधन जनता के मांग के अनुरूप बनाया गया है. जब तेज प्रताप यादव से पूछा गया कि इंडिया नाम पर एनडीए के नेता बयानबाजी कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि हम क्या भारत के बाहर के हैं? हम लोग भी भारत के ही रहने वाले हैं और इसीलिए विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम इंडिया रखा गया है।
तेज प्रताप यादव ने महागठबंधन का साथ छोड़ एनडीए में शामिल होने पर भी घटक दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह सब छुटपुटिया लोग हैं. इन लोगों का वोट बैंक कितना है, सब जानते हैं. हमारे साथ जो लोग जुड़े हैं, वह मजबूत पार्टी के लोग हैं और जो विपक्षी दलों का गठबंधन बना है उससे कहीं ना कहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बेचैन हैं. यही कारण है कि कल एनडीए के घटक दलों की बैठक उन्होंने की।