लालू को हरदी लगाने वाले सम्राट के बयान पर आया तेज प्रताप यादव का जवाब, लूंगी पहनने की दी नसीहत

images 27

 

पटना: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) बीते बृहस्पतिवार को पटना पहुंचे थे. पटना में कार्यक्रम के दौरान बीजेपी (BJP) के सभी नेताओं ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर जमकर निशाना साधा था. अब इस पर लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने शुक्रवार को बीजेपी (BJP) पर पलटवार किया है. तेज प्रताप यादव ने एक सवाल पर सम्राट चौधरी को लूंगी पहनने की नसीहत दी. दरअसल, गुरुवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अपने भाषण में कहा था मैं हरदम कहता रहता हूं कि लालू प्रसाद को हरदी किसी ने लगाई? उनको कोई मुख्यमंत्री बनाया तो वह भाजपा थी. इस पर तेज प्रताप यादव ने जवाब दिया है.

जेपी नड्डा के बयान पर तेज प्रताप का पलटवार

तेज प्रताप यादव ने पहले तो कहा कि सम्राट चौधरी क्या कहते हैं इससे हमको मतलब नहीं है, लेकिन हम उनको कहेंगे कि वह लूंगी पहने और कुआं के पास चले जाएं और कुआं से पानी निकाल कर किसानों को पिलाएं .वह पहले हमारे पार्टी में थे उनके कारनामों की वजह से उन्हें पार्टी से निकाला गया था. वह अपराधी छवि के व्यक्ति हैं. वहीं, आगे तेज प्रताप यादव ने जेपी नड्डा के परिवारवाद और क्षेत्रीय पार्टी को खत्म करने के बयान पर हमला बोला और कहा कि जेपी नड्डा क्या बोलेंगे? उनकी पार्टी तो खुद खत्म हो रही है. कर्नाटक में दिखाई दी ना, कैसे खत्म हो गई. वहां हनुमान जी का गद्दा चला. अब 5 राज्यों में चुनाव होने वाले हैं यह इन राज्यों से भी बीजेपी खत्म हो जाएगी.

बिहार और देश की जनता इनके करतूत को देख चुकी है- तेज प्रताप

आगे आरजेडी नेता ने कहा कि जेपी नड्डा हवा में तीर मारते रहे उससे कुछ होने वाला नहीं है. दूध का दूध और पानी का पानी 2024 में हो जाएगा. वहीं, बीजेपी के विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल के बिहार को हिंदू राज्य बनाने के बयान पर उन्होंने कि उनको कहने से हिंदू राज्य बन जाएगा क्या? इन लोग में इंसानियत मर गई है. यह लोग इंसान नहीं हैं. बिहार और देश की जनता इनके करतूत को देख चुकी है. यह लोग जहां भी जाते हैं लड़वाने का काम करते हैं. इसका हिसाब जनता लेगी.

 

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts