BiharPatna

तेज प्रताप यादव का आवास रिमझिम फुहारों वाली बारिश के पानी में डूबा, पटना में कई इलाकों में जलजमाव से जीना मुहाल

Google news

कुछ घंटों की बारिश में जलजमाव से जूझते पटना में क्या आम और क्या खास हर कोई रविवार को परेशान दिखा. इसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी के बेटे और पूर्व तेज प्रताप यादव भी शामिल रहे. तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास में भी जलजमाव हो गया. बारिश का पानी उनके आवास के अंदर ठहर गया और मजबूरी में गंदे पानी में प्रवेश कर सबको आना-जाना पड़ा. तेज प्रताप यादव ने अपनी परेशानी को बयां करते हुए सोशल मिडिया पर इसे लेकर एक पोस्ट भी किया जिसमें वे अपने आवास में पानी घुस जाने से हुई नारकीय स्थिति को दिखाया. तेज प्रताप यादव के आवास का बड़ा हिस्सा पानी से डूबा हुआ है.

तेज प्रताप यादव ने सोशल मिडिया पर लिखा, ’26 स्‍ट्रैंड रोड में मुझे रहने के लिए जो सरकारी आवास दिया गया है उसका हाल देखिए…कुछ ही घंटों की बारिश में स्थिति दयनीय बन चुकी है. विधायक के आवास का ये हाल है तो जनता के हालात कैसे होंगे…आप खुद सोच सकते हैं.’ गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव को पटना के 26 स्‍ट्रैंड रोड में  सरकारी आवास आवंटित है. लेकिन कुछ घंटों की बारिश में ही यहां जलजमाव की भारी परेशानी हो गई.

वहीं शनिवार और रविवार सुबह हुई रिमझिम फुहारों वाली बारिश क्या हुई पटना की सूरत बिगड़ गई,  सड़कें जलमग्न हैं, बजबजाती नालियों का गंदा पानी गलियों में बह रहा है. जलजमाव के कुछ घंटों में ही शहर की सड़कों की सतह तक उखड़ने लगी हैं…पटना जंक्शन के बाहर की रविवार सुबह   नारकीय स्थिति से जूझते इस शहर की बदइंतजामी को दर्शाने के लिए काफी रहा. देश-विदेश से जो भी लोग पटना जंक्शन से आवागमन करने आए उन्हें घुटने भर पानी में घुसकर जाने को मजबूर होना पड़ा.

चाहे पटना जंक्शन हो या हनुमान मंदिर या फिर जीपीओ गोलम्बर जाने का मार्ग, या चिरैयाटांड का रास्ता. हर ओर सिर्फ और सिर्फ सड़क पर बजबजाती नालियों का पानी ही पानी है. लोग मंदिर भी जा रहे हैं तो बारिश और नाली के गंदे पानी में प्रवेश कर. रेलवे स्टेशन भी जाना है तो घुटने भर पानी में घुसकर जाने की मजबूरी है. लोग जूते-चप्पल हाथों में लिए जा रहे हैं. तो कोई पैंट-पजामा उठाकर जाने को मजबूर है. यह सब महज कुछ घंटों की बारिश में हुए जलजमाव का नतीजा है. पूरा पटना जंक्शन का इलाका मानो सड़ाध मार रहा हो.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण