मकर संक्रांति को लेकर बिहार वासियों के लिए दिल्ली से भागलपुर जाएगी तेजस एक्सप्रेस, परोसा जायेगा खिचड़ी और दही चूड़ा

tejas rajdhanitejas rajdhani

देश की राजधानी बिहार में काफी लोग रहते हैं। इसलिए लोगों को राजधानी जाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। वहीं, कुछ जिले ऐसे हैं जहां से उतनी ट्रेनें नहीं चलती जितनी ट्रेनें चलनी चाहिए। लेकिन अब भागलपुर को एक गुड न्यूज़ मिली है।

दरअसल, तेजस एक्सप्रेस दिल्ली के लिए भागलपुर ( Bhagalpur – Anand Vihar Tejas Express) से होकर के निकलेगी। ये ट्रेन अगरतला और आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी। Bhagalpur – Anand Vihar Tejas Express 15 जनवरी से मालदा से भागलपुर, जमालपुर और पटना होते हुए जाएगी। इसके परिचालक से पश्चिम बंगाल और बिहार के यात्रियों को काफी अधिक फायदा मिलेगा।

जानिए क्या है टाइम टेबल

मालदा डिवीजन रेलवे से मिली जानकारी में इस बात का जिक्र किया गया है कि ये ट्रेन शाम के 6:25 भागलपुर में खुलेगी। साथ ही आपको ये भी बता दें की इस नए रूट पर चलने की वजह से ट्रेन के टाइम टेबल में भी बड़ा बदलाव हो सकता है।

आपको बता दें कि अगरतला से 15 जनवरी को 3 बजकर 10 मिनट में रवाना होगी। बुधवार को 10:50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी यात्रा बुधवार शाम 7:50 बजे आनंद विहार से रवाना होगी। ये शुक्रवार को 3:40 बजे अपने गंतव्य अगरतला पहुंचेगी।

मकर संक्रांति किए विशेष इंतजाम

जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये ट्रेन मकर संक्रांति के स्पेशल डे चलती है। इसलिए इस ट्रेन में खाने पीने की खास तरह से व्यवस्था की जा रही है। इसमें खिचड़ी और दही चूड़ा भी परोसा जाएगा। इससे कई राज्यों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इससे जुड़ जाने से आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। साथ ही रेशम के व्यवसायियों को भी फायदा पहुंचेगा। कुछ ही समय के बाद बड़े बड़े कारोबारी भी यहां आएंगे।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
whatsapp