आज पहली बार भागलपुर पंहुचेगी तेजस एक्सप्रेस, जानें सयम और ट्रेन का रूट

GridArt 20240116 184458160

भागलपुर दिल्ली के लिए तेजस राजधानी एक्सप्रेस मंगलवार को पहली बार 6:25 बजे पहुंचेगी। इस लेकर कर लोगों ने खासा उत्साह है। काफी समय से राजधानी एक्सप्रेस को चलाने के भागलपुर से मांग होती रही थी। यह ट्रेन भागलपुर में रुकने के बाद जमालपुर में रुकेगी। ट्रेन का मालदा में स्वागत किया जाएगा।

दरअसल, तेजस राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली के लिए भागलपुर ( Bhagalpur – Anand Vihar Tejas Express) से होकर के निकलेगी। ये ट्रेन अगरतला और आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी। Bhagalpur – Anand Vihar Tejas Express 15 जनवरी से मालदा से भागलपुर, जमालपुर और पटना होते हुए जाएगी। इसके परिचालक से पश्चिम बंगाल और बिहार के यात्रियों को काफी अधिक फायदा मिलेगा।

जानिए क्या है टाइम टेबल

मालदा डिवीजन रेलवे से मिली जानकारी में इस बात का जिक्र किया गया है कि ये ट्रेन शाम के 6:25 भागलपुर में खुलेगी। साथ ही आपको ये भी बता दें की इस नए रूट पर चलने की वजह से ट्रेन के टाइम टेबल में भी बड़ा बदलाव हो सकता है।

आपको बता दें कि अगरतला से 15 जनवरी को 3 बजकर 10 मिनट में रवाना होगी। बुधवार को 10:50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी यात्रा बुधवार शाम 7:50 बजे आनंद विहार से रवाना होगी। ये शुक्रवार को 3:40 बजे अपने गंतव्य अगरतला पहुंचेगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.