पहली बार भागलपुर के रास्ते चली तेजस राजधानी एक्सप्रेस, हुआ भव्य स्वागत

IMG 20240116 WA0013IMG 20240116 WA0013

नए साल के मौके पर भागलपुर आनंद विहार नई दिल्ली के लिए तेजस राजधानी एक्सप्रेस मंगलवार को पहली बार भागलपुर शाम 6:25 बजे पहुँची। इस लेकर कर लोगों ने खासा उत्साह देखा एवं भागलपुर जंक्शन पर ट्रेन के पहुँचते ही लोकोपायलट , टीटी एवं ट्रेन के गार्ड का का फूल व माला पहना कर स्वागत किया गया।

IMG 20240116 WA0017 jpgIMG 20240116 WA0017 jpg

काफी समय से राजधानी एक्सप्रेस को चलाने के भागलपुर से मांग होती रही थी। यह ट्रेन भागलपुर में रुकने के बाद सीधा जमालपुर में रुकेगी उसके बाद डायरेक्ट नॉन स्टॉप पटना के लिए रवाना होगी।

IMG 20240116 WA0015 jpgIMG 20240116 WA0015 jpg

ये ट्रेन अगरतला और आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी। इसके परिचालक से पश्चिम बंगाल और बिहार के यात्रियों को काफी अधिक फायदा मिलेगा।

आपको बता दें कि अगरतला से 15 जनवरी को 3 बजकर 10 मिनट में यह ट्रेन रवाना हो चुकी है।

बुधवार को 10:50 बजे सुबह आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी यात्रा बुधवार शाम 7:50 बजे आनंद विहार से रवाना होगी। ये शुक्रवार को 3:40 बजे अपने गंतव्य अगरतला पहुंचेगी।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Related Post
Recent Posts
whatsapp