15 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर भागलपुर से चलेगी तेजस राजधानी एक्सप्रेस

Tejas Express jpg

जिस ट्रेन के आने की उम्मीद भागलपुरवासी कई सालों से कर रहे थे, वह अब 15 जनवरी 2024 मकर संक्रांति के अवसर पर पूरी होगी। रेलवे ने विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर भागलपुर वासियों को बड़ा तोहफा दिया था। तेजस राजधानी एक्सप्रेस के टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है 17 सितंबर से अगरतला-आनंद विहार टर्मिनल तेजस-राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के सभी श्रेणी के कोच में टिकट बुकिंग की सूविधा शुरू कर दी गई।

17 जनवरी से तेजस आनंद विहार टर्मिनल से नियमित रूप से नए रूट से चलेगी

रेलवे के अनुसार, मालदा-भागलपुर-जमालपुर-किऊल-पटना मार्ग से अगरतला से तेजस राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन 15 जनवरी 2024 से शुरू होगा। 16 जनवरी को भागलपुर और जमालपुर के यात्री इससे सफर कर सकते हैं। साथ ही 17 जनवरी से तेजस आनंद विहार टर्मिनल से नियमित रूप से नए रूट से चलेगी।

15 जनवरी से अगरतला से भागलपुर होते हुए पटना जाएगी ट्रेन

बता दें कि लंबे समय से भागलपुर से दिल्ली के बीच राजधानी एक्सप्रेस चलाने की मांग की जा रही है। इसे रेलवे बोर्ड ने स्वीकार करते हुए समय, तारीख और किराया पहले ही तय कर दिया है। 20501/02 तेजस एक्सप्रेस अगरतला, गुवाहाटी, न्यूजलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी, पाटलीपुत्र हुए दिल्ली जाती है। इस रूट का रिजर्वेशन शनिवार से बंद कर गया।

तेजस अपने पुराने रूट पर आखिरी बार 8 जनवरी को अगरतला से दिल्ली के लिए चलेगी। इसके बाद यह ट्रेन 15 जनवरी से अगरतला से भागलपुर होते हुए पटना जाएगी। ट्रेन अगरतला से दोपहर 3:10 पर चलेगी और दूसरे दिन सुबह 4:05 बजे गुवाहाटी होते हुए शाम 6:25 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.