भाजपा के पश्चिम बंगाल में 12 घंटे के ‘बंगाल बंद’ के आह्वान पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में कब करेंगे? उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा रेप होते हैं. बिहार में इतने रेप हो रहे हैं. यहां तो ये सत्ता में बैठे हैं यहां भाजपा क्या कर रही है? इन लोगों के कथनी और करनी में फर्क है.”
केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा के ‘ममता बनर्जी ने निर्ममता की हदों को पार कर दिया है’ वाले बयान पर उन्होंने कहा, “बालिका गृह में क्या हुआ था? बिहार के बालिका गृह में कौन सी हदें पार हुई थी कि छोटी-छोटी अनाथ बच्चियों के साथ शोषण हो रहा था. शासन में कौन था, भाजपा के लोग थे. उन्हें अपना इतिहास जानना चाहिए.”
बता दें कि पश्चिम बंगाल में भाजपा का 12 घंटे का बंगाल बंद आज सुबह छह बजे शुरू हो गया. इस दौरान भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ड किया और आंसू गैस के गोले छोड़े.