• Sat. Jun 3rd, 2023

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के निकाह में शामिल हुए तेजस्वी, 13 को निकलेगी बारात

ByShailesh Kumar

Oct 12, 2021

पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा का सोमवार की देर शाम निकाह हुआ। इससे पहले मौलाना मुफ्ती महफुजूर रहमान कासमी ने लड़की के घर जाकर निकाह के लिए उससे हामी भरवाई। इसके बाद उन्होंने शहर के तेलहट्टा बाजार स्थित सेराजुल उलूम मदरसे में देर शाम निकाह पढ़ाया।

सादगी से हुए निकाह में गिने-चुने आमंत्रित अतिथि ही पहुंचे थे। इसमे प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव प्रमुख थे। यहां आने के बाद तेजस्वी पहले प्रतापपुर गए जहां से ओसामा शहाब के साथ मदरसे में पहुंचे। तेजस्वी के साथ सदर विधायक अवधबिहारी चौधरी समेत एक दर्जन से अधिक राजद के विधायक थे जो सैकड़ों राजद कार्यकर्ताओं के वाहनों के काफिले के साथ मदरसे में पहुंचे।

राजद नेत्री हेना शहाब के करीबी सूत्रों ने बताया कि ओसामा शहाब की होने वाली पत्नी आयशा पेशे से डॉक्टर हैं। आयशा जीरादेई प्रखंड के चांदपाली गांव के मो. आफताब आलम की बेटी है। उसके पिता दुबई के एक बैंक में मैनेजर हैं। आयशा ने अलीगढ़ विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की पढ़ाई की है। सूत्रों ने बताया कि 13 अक्टूबर को ओसामा बारात लेकर चांदपाली जाएंगे, जहां वे आयशा से शादी रचाएंगे।

करीबी सूत्रों की माने तो ओसामा का वलीमा 15 नवम्बर को भव्य तरीके से होगा जिसमे पूरे देश के नामी-गिरामी हस्तियों के आने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की बड़ी पुत्री डा. हेरा शहाब का भी उसी दिन निकाह होगा। हेरा की बारात मोतीहारी से आएगी। ओसामा के वलीमा और हेरा की निकाह को भव्य रुप देने के लिए पिछले कई दिनों से प्रतापपुर व शहर के नवलपुर स्थित आवास में तैयारियां चल रही है।