Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सीएम नीतीश की नाराजगी की बात पर तेजस्वी का दो टूक, ‘जिस तरीके से विपक्षी एकता को लेकर…’

BySumit ZaaDav

जुलाई 20, 2023
GridArt 20230720 163309980

पटना: आरा में एक कार्यक्रम में जाने से पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुरुवार को राजधानी पटना में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरीके से विपक्षी एकता को लेकर भ्रम फैला रहा जा रहा है यह गोदी मीडिया का काम है. बीजेपी (BJP) के लोगों का समय खत्म हो चुका है और अब गलती से उभरने का टाइम आ चुका है।

आगे उन्होंने कहा कि यह तो प्रकृति का नियम है और समय बलवान होता है कि जो सत्तासीन है उसे एक न एक दिन हटना ही होता है. इन लोगों का भी टाइम आ चुका है. महंगाई, बेरोजगारी अन्य मुद्दों पर बातचीत नहीं होती है. इन लोगों का नफरत फैलाना है।

GridArt 20230720 163309980

तेजस्वी यादव ने कहा कि मणिपुर में क्या हो रहा है? यह सब लोग देख रहे हैं. कितनी शर्मनाक घटना है. अब भारत सरकार चुप है. सुप्रीम कोर्ट को इस पूरे मामले में एक्शन की बात कहना पड़ रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब मणिपुर जा सकते हैं तो पीएम नरेंद्र मोदी क्यों नहीं जा सकते हैं?

वहीं, उनसे जब पूछा गया कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि विपक्षी बैठक में परिवारवाद और भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा लगा है. इस पर उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला क्या हैं? चिराग पासवान क्या हैं? पशुपति पारस क्या हैं? कहा कि वहां उन्हें भ्रष्टाचार और परिवारवाद नहीं दिखाई देता है क्या?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *