पटना : हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में आए चुनाव परिणाम पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी करते हुए इसमें लिखा है कि हरियाणा में एक आश्चर्यजनक परिणाम आया है, लेकिन लोकतंत्र है, लोकतंत्र में जनता मालिक है।
जम्मू-कश्मीर में एक तरफा है परिणाम। हरियाणा चुनाव परिणाम का असर बिहार और झारखंड में होने के सवाल पर कहा कि सब राज्यों के अलग मुद्दे होते हैं, उस आधार पर चुनाव होता है।