मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते दिनों ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव समय से पहले होने की आशंका जाहिर की थी. जिसके बाद अब उनके इस बयान का तेजस्वी यादव ने भी समर्थन किया है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि केंद्र सरकार की जो स्थिति है उसमें कभी भी चुनाव हो सकता है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर समय से पहले चुनाव हो तो अच्छा है।
दरअसल तेजस्वी यादव से जब यह सवाल किया गया कि सीएम नीतीश कुमार की तरफ से समय से पहले चुनाव करवाए जाने की बात कहकर अफसरों को तैयार रहने को कहा गया है. इस पर तेजस्वी यादव ने सीएम का समर्थन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने अफसरों को तैयार रहने को कहा है और इसमें कोई गलत बात नहीं है. काम तो तेजी से होना ही चाहिए. यह तो आप भी जानते हैं कि चुनाव कब होगा और नहीं होगा यह केंद्र के हाथों में है. उस हिसाब से हम लोग जो काम कर रहे हैं उसको समय पर पूरा कर लिया जाए इसमें गलत क्या है? समय से पहले चुनाव हो तो अच्छी बात ही है कि वो लोग जल्द बाहर होंगे।
इसके अलावा तेजस्वी यादव से जब यह पूछा गया कि क्या आज नरेंद्र मोदी सरकार पहले चुनाव करवा सकती है, तो उन्होंने कहा कि कोई ठिकाना नहीं है, हो भी सकता है. हम तो बस अपने लोगों को तैयार रहने को कह रहे हैं. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है, जो हालत है उसमें तो कभी भी चुनाव हो सकता है. इसलिए सीएम ने जो बातें कहीं है उसमें कोई गलती नहीं है।
वहीं 23 जून को विपक्षी दलों की होने वाली बैठक के बाद अमित शाह और जेपी नड्डा के बिहार दौरे को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि जब से हम नीतीश जी एक साथ हुए हैं तब से घबराहट जो है वह भाजपा में बनी हुई है. यह लोग पूरी तरह से डरे हुए हैं. भाजपा के लोग भी जानते हैं कि पूरा विपक्ष एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा तो वह लोग कहीं टिकने वाले नहीं हैं।
बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्रामीण कार्य विभाग के उद्घाटन समारोह में लोकसभा चुनाव समय से पहले होने की आशंका जाहिर की थी. ग्रामीण कार्य विभाग की मीटिंग के दौरान नीतीश कुमार ने कहा था कि आगामी लोकसभा चुनाव साल 2024 में न होकर पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ साल 2023 में ही हो सकता है लिहाजा उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी कामों को निपटाने का निर्देश दिया।