पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश कुमार पर दिए बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव यात्रा करके जब से लौटे हैं तब से उनको जमीनी हकीकत का पता चल गया है।
उनकी जमीन पूरी तरह से खिसक चुकी है। उनका बयान निम्न कोटि के होते हैं। उन्होंने कहा कि कहावत है कि जब रोम जल रहा था तो नीरो बंशी बजा रहा था। यह कहावत तेजस्वी यादव के माता-पिता की सरकार में फिट बैठती थी। जब बिहार में अपराध, हत्या, डकैती, अपहरण जैसे वारदात हो रहे थे, तो लालू और राबड़ी सरकार चैन की बंसी बजा रही थी। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी अपनी टोपी दूसरे के सिर पहना रहे हैं।