तेजस्वी ने किया जीत का दावा, कहा- इस बार नफरत की राजनीति को सबक सिखाएगी जनता
बिहार की चार सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनावों को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का बयान सामने आया है। उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि जनता इस बार नफरत की राजनीति को सबक सिखाएगी और भारत के विकास की राजनीति को समर्थन देगी। इसके साथ ही उन्होंने झारखंड में सरकार बनाने का भरोसा भी जताया है।
“नफरत की राजनीति ज्यादा दिन नहीं चल पाएगी”
झारखंड चुनाव अभियान पर रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान “काशी तो हो गया, मथुरा बाकी है” पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। तेजस्वी ने कहा कि भगवान राम ने भी अपना आशीर्वाद इंडिया एलाइंस को दिया है। उन्होंने कहा कि नफरत की राजनीति ज्यादा दिन नहीं चल पाएगी, भगवान राम भी न्याय का साथ देते हैं।
आज 8 नवंबर को नोटबंदी की बरसी का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने नोटबंदी के चलते जान गंवाने वाले लोगों को याद किया और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “चमचों” ने तब काला धन और भ्रष्टाचार खत्म करने का वादा किया था, परन्तु स्थिति कुछ और ही रही। वहीं जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पास हुए बिल पर तेजस्वी ने इसे “बकवास” करार दिया और कहा कि यह जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.