Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

क्रिसमस पर तेजस्वी ने बेटी कात्यायनी संग किया डांस, पोती को गोद में लिए राबड़ी भी दिखीं

GridArt 20231226 124624651 jpg

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपनी पत्नी राजश्री और बेटी कात्यायनी के साथ पटना स्थित अपने आवास पर क्रिसमस सेलिब्रेट किया. कात्यायनी का यह पहला क्रिसमस था. ऐसे में तेजस्वी और राजश्री समेत पूरे परिवार ने इसे स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. तमाम लोगों ने मिलकर क्रिसमस मनाया. खुद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपनी पोती के साथ सेलिब्रेट करती नजर आईं।

उपमुख्यमंत्री यादव ने क्रिसमस सेलिब्रेशन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला है. जिसमें वह बेटी को गोद में लिए काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं म्यूजिक की धुन पर सभी लोग झूमते दिख रहे हैं. राजश्री भी काफी खुश दिख रही हैं. दोनों मां-बेटी रेड कलर की ड्रेस पहनी हैं।

तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी का यह पहला क्रिसमस था. इसी साल मार्च में उसका जन्म हुआ है. चैती नवरात्रि के छठे दिन उसका जन्म होने के कारण लालू यादव ने मां कात्यायनी के नाम पर पोती का नामकरण किया. अभी हाल में ही श्री तिरुपति बालाजी मंदिर में उसका मुंडन संस्कार कराया गया।

तेजस्वी यादव और राजश्री की शादी 9 दिसंबर 2021 को दिल्ली में हुई थी. राजश्री का असली नाम रेचल है. वह क्रिश्चियन धर्म से जुड़ी हैं और हरियाणा के रेवाड़ी जिले की रहने वाली हैं. राजश्री विमानन उद्योग में एयर होस्टेस रह चुकी हैं. हाल में ही दोनों ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाई थी।