Bihar

बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौतों पर तेजस्वी ने जताई चिंता

अपनी यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswi yadav) कटिहार पहुंचे हैं, जहां उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी है। इस दौरान उन्होंने बिहार में जहरीली शराब (poisonous liquor) से हो रही मौतों पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish kumar) से बड़ी मांग कर दी है। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर हमले भी बोले।

कटिहार में मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने बिहार में शराब से हो रही मौतों पर गहरी चिंता जताई और कहा कि हमलोग चाहते हैं कि बिहार नशामुक्त हो। इसके लिए अगर कोई कानून बना है तो उसका सख्ती से पालन भी होना चाहिए। सरकार में जो लोग बैठे हैं, इसे इंप्लीमेंट तो उन्ही लोगों को कराना है। लेकिन आजकल तो शराब की होम डिलीवरी हो रही है। हमको लगता है कि सभी दलों को बुलाकर (all party meeting) उनके साथ वार्ता होनी चाहिए।

तेजस्वी यादव ने कहा को सीमांचल और कोशी के इलाके का दौरा कर रहे हैं और पार्टी की जो विचारधारा है उसे जन जन तक कैसे पहुंचाने और संगठन को कैसे मजबूत करना है उसी को लेकर संवाद कर रहे है। सीमांचल के इलाके के सबसे ज्यादा पलायन रोजगार के लिए हो रहा है। यहां उद्योग नही है महंगाई सबसे ज्यादा है जिसका खमियाजा सबसे ज्यादा महिलाओं को झेलना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनती है तो महिलाओ के खाते में 2500 रुपया डाला जाएगा। वृद्धा पेंशन बगल के झारखंड राज्य में 1000 रुपया दिया जाता है तो हम 1500 रुपया देने का काम करेंगे और 200 यूनिट बिजली फ्री में देने का काम करेंगे। सीमांचल डेवलोपमेन्ट ऑथोरिटी और कोशी डेवलोपमेन्ट अथॉरिटी बनाकर इस इलाके के विकास का काम करेंगे।

उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के मंदिर मस्जिद की राजनीति पर नाराजगी वाले सवाल पर उन्होंने कहा बीजेपी वाले को खुद समझना चाहिए कि देश को वो किस दिशा में ले जा रहे हैं। वहीं डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के आरोप लगाने पर कि पेपर लीक में राजद के लोग शामिल हैं, इसपर तेजस्वी ने कहा कि विजय सिन्हा किस्मत से उपमुख्यमंत्री बन गए हैं। डिप्टी सीएम बनने की कोई क्वालिटी उनमें नहीं है।

उन्होंने कहा कि अगर आरजेडी के लोग पेपर लीक करा रहे हैं तो उसमें नालंदा का तार क्यों जुड़ रहा है। जितना भी पेपर लीक होता है उसका तार नालंदा से जुड़ता है। अगर सरकार और उनके मंत्री को लगता है कि पेपर लीक में आरजेडी के लोग हैं तो हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठे हुए हैं। वहीं उन्होंने नीतीश कुमार को बीमार और थका हुआ मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि अब नीतीश जी से बिहार चलने वाला नहीं है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी