पटना: गुजरातियों को ठग बता कर केस में फंसे बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपने खिलाफ दायर मुकदमे की सुनवाई गुजरात से बाहर कराना चाहते हैं. तेजस्वी यादव ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगायी है कि उनके खिलाफ चल रहे मामले की सुनवाई दूसरे जगह पर की जाये।
आज अहमदाबाद की कोर्ट में तेजस्वी के खिलाफ दायर मामले की सुनवाई थी. तेजस्वी यादव के वकील ने अहमदाबाद कोर्ट को बताया कि वे सुप्रीम कोर्ट गये हैं. इसलिए फिलहाल इस मामले की सुनवाई टाल दी जाये।
बता दें कि अहमदाबाद की कोर्ट ने तेजस्वी को आज यानि 4 नवंबर को हाजिर होने को कहा था. आज जब कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई तो तेजस्वी प्रसाद यादव की ओर से ट्रायल कोर्ट को सूचित किया कि उन्होंने अपने खिलाफ आपराधिक मानहानि मामले को स्थानांतरित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में आवेदन दिया है. इस मामले पर 6 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने की संभावना है. तेजस्वी के वकील ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई होने तक उन्हें अहमदाबाद कोर्ट में पेशी से छूट दी जाये।