नए साल से साल 2024 के एक दिन पहले यानी 2023 के अंतिम दिन नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास नकद 22 हजार 552 रुपये हैं। तीन अलग-अलग बैंकों में कुल जमा 48 हजार है। कुल चल संपत्ति 16 लाख 84 हजार है, जिसमें 11.32 लाख की एक फोर्ड कार शामिल है। दिल्ली के द्वारका में एक हजार वर्गफीट का एक प्लैट है।
सीएम ने वर्ष 2004 में इस फ्लैट को खरीदा गया था, तब इसका मूल्य 13.78 लाख था। इसका वर्तमान मूल्य 1.48 करोड़ है। मुख्यमंत्री के पास 13 गाय और दस बाछा-बाछी है। वहीं सूबे के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव मात्र 50 हजार नकदी रखते हैं। जबकि उनकी पत्नी राजश्री उनसे दोगुनी राशि एक लाख नकदी रखती हैं। उपमुख्यमंत्री के नाम पर विभिन्न बैंकों में 54 लाख से अधिक जमा है।
जबकि मां राबड़ी देवी और भाई तेज प्रताप यादव के नाम पर संयुक्त खाते में 39 लाख से अधिक राशि जमा है। पत्नी राजश्री के नाम पर साढ़े पांच लाख बैंकों में जमा है। उपमुख्यमंत्री ने पांच लाख 38 हजार का शेयर ले रखा है। खुद के पास 200 ग्राम सोना तो पत्नी के पास 480 ग्राम सोना और दो किलो चांदी है। बेटी के नाम पर 200 ग्राम सोना और एक किलो चांदी है। इसके अलावा फुलवारशीरफ में दो बीघा, गोपालगंज में दो बीघा से अधिक खेती योग्य जमीन है। दानापुर में आठ कठ्ठा गैर कृषि योग्य भूमि है। धनौत, गर्दनीबाग, गोपालगंज में 36 लाख रुपए से अधिक कीमत की गैर कृषि योग्य भूमि है।
तेज प्रताप के पास 15.45 लाख की बाइक
वन पर्यवारण मंत्री तेज प्रताप यादव के पास दो कार है और एक बाइक है। एक कार बीएमडब्ल्यू 29.43 लाख की और दूसरी 22 लाख की है। 15.45 लाख की बाईक है। इनके पास नकद 98 हजार और बैंकों में 17 लाख जमा है। 42 लाख की कृषि भूमि है। 88 लाख की गैर कृषि भूमि है। 1.78 करोड़ के आवासीय भवन हैं। कॉमर्शियल भवन कोई नहीं है।
मुरारी गौतम की सालाना आमदनी 4.69 लाख
पंचायती राज मंत्री की सालाना आमदनी 4.69 लाख और उनकी पत्नी की 4.34 लाख है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के आयकर रिटर्न में यह बताया गया है। मंत्री के पाक नकद 32,500 है। 20 लाख की स्कॉर्पियो है, जिसके लिए 12.30 लाख का लोन भी लिये हुए हैं। कुल चल संपत्ति इनकी एक करोड़ 59 लाख है।
सुमित के पास राईफल व पिस्टल
विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह के पास राईफल और पिस्टल है। उनके पास नकद 2.52 लाख और उनकी पत्नी के पास 3.11 लाख है। पति-पत्नी के पास 50 लाख की ज्वेलरी है। मंत्री के पास एक क्वालिस गाड़ी है। एक बैंक में 1.11 करोड़ का एफडी है। पत्नी के एक बैंक में 73 लाख का एफडी है।
इसराईल मंसूरी के पास कृषि भूमि नहीं
सूचना एवं प्रावैधिकी मंत्री इसराईल मंसूरी के पास नकद 2.34 लाख है। उनकी पत्नी के पास 2.70 लाख नकद है। मंत्री के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी है, जिसपर 8.70 लाख का लोन है। भगवानपुर में 47 लाख का एक भवन है। कृषि भूमि नहीं है। गैर कृषि भूमि 15 लाख की है।
शीला मंडल के पास 1.66 करोड़ की गैर कृषि भूमि
परिवहन मंत्री शीला मंडल के पास एक करोड़ 66 लाख की गैर कृषि भूमि हैं। इनमें सवा करोड़ की भूमि मधुबनी में ह है। इनके पास नकत 64 हजार और 29.74 लाख के गहने हैं। इनके पति के पास 2.34 करोड़ की कृषि भूमि और मधुबनी में 1.10 करोड़ का भवन है।
रामानंद के पास छह करोड़ की कृषि भूमि
खान एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव के पास फतुहा में छह करोड़ की 9.51 एकड़ कृषि भूमि है। इनके पास नकद चार लाख है। तीन कार है, जिसकी कुल कीमत दस लाख है। पटना में दो फ्लैट के लिए ढाई करोड़ बतौर एडवांस भुगतान इन्होंने किया है। पटना में एक निर्माणाधीन भवन है, जिसकी कीमत दो करोड़ है। इनके पास एक राईफल और एक रिवॉल्वर है।
ऊर्जा मंत्री के पास बैंक में पौने दो करोड़ से अधिक जमा
ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव के पास 50 हजार नकद है। बैंकों में एक करोड़ 95 लाख से अधिक जमा है। कोई वित्तीय संस्थानों में निवेश नहीं किए हैं। खुद के पास 15 ग्राम सोना तो पत्नी के पास 100 ग्राम सोना और 900 ग्राम चांदी है। सुपौल में दो बीघा से अधिक खेती योग्य जमीन है जिसकी कीमत 30 लाख है। मुरली में एक कठ्ठा जमीन है जिसकी कीमत 18 लाख है। सुपौल नगर परिषद में दो कठ्ठा जमीन है जिसकी कीमत 40 लाख है। किसी वित्तीय संस्थानों से इन पर कोई कर्ज नहीं है।
सवा चार करोड़ से अधिक के कर्जदार हैं पीएचईडी मंत्री
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित कुमार यादव के पास 95 हजार तो उनकी पत्नी के पास एक लाख 95 हजार नकदी है। विभिन्न बैंकों में 24 लाख से अधिक जमा है। पत्नी के नाम पर ट्रैक्टर है। जबकि खुद के पास एक एक्सयूबी और होंडा कार है। पति-पत्नी के पास सवा किलो से अधिक चांदी-सोना है। पति-पत्नी दोनों के पास हथियार हैं। दरभंगा में कृषि, गैर कृषि योग्य जमीन है। पटना में अपार्टमेंट है। बैंकों से सवा चार करोड़ से अधिक का कर्ज ले रखे हैं।
नौ लाख के कर्जदार हैं श्रम मंत्री
श्रम संसाधन मंत्री सुरेन्द्र राम के पास नकदी एक लाख 60 हजार है। 11 लाख से अधिक बैंकों में जमा है। दो मोटर साईकिल और एक सफारी गाड़ी रखे हुए हैं। 100 ग्राम सोना और आधा किलो चांदी है। पत्नी के पास डेढ़ सौ ग्राम सोना और एक किलो चांदी है। दिघवाड़ा में 10 कठ्ठा जमीन है। दो कठ्ठा गैर कृषि भूमि है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 20 लाख का लोन ले रखे हैं जिसमें से अभी भी नौ लाख 66 हजार का भुगतान करना बाकी है।
मदन सहनी ने बीमा व बांड में 22.74 लाख का निवेश किया है
समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने बीमा व बांड में कुल 22 लाख 74 हजार 974 रुपये का निवेश किया है। इनमें रिलायंस बांड में 1.50 लाख रुपये तो आईसीआईसीआई में 40 हजार रुपये एवं जीवन बीमा पॉलिसी में 20,84,974 रुपये का है। जबकि उनकी पत्नी के नाम पर जीवन बीमा पॉलिसी में 3.91 लाख रुपये निवेश किया गया है। पति-पत्नी दोनों गहनों के शौकीन है। मदन सहनी के पास 91 ग्राम सोना तो उनकी पत्नी के पास 112 ग्राम सोना व 48 ग्राम चांदी के गहने हैँ। दोनों पुत्रियों के पास सोने के 19 ग्राम एवं 36 ग्राम के गहने हैं।
वहीं, मंत्री सहनी के पास बैंक में 8 लाख 94 हजार 717 रुपये तो उनकी पत्नी के पास 2.99 लाख रुपये तथा पुत्रियों के पास 47 हजार 28 रुपये बैंक में जमा है। कल्याण मंत्री के पास 1.15 लाख नकद तो उनकी पत्नी के पास 92,342 रुपये और पुत्रियों के पास 11 हजार रुपये नकद है। वहीं, मंत्री के पास 167 लाख रुपये मूल्य की दरभंगा के खरजापुर व अन्य स्थानों पर जमीन है। वहीं, कल्याण मंत्री मदन सहनी 36 लाख रुपये के बैंक के कर्जदार भी है।
आपदा प्रबंधन मंत्री की पत्नी के पास आठ किलो चांदी के आभूषण
आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज के पास दस लाख 8 हजार 300 रुपये जबकि उनकी पत्नी के पास 73 हजार 500 रुपये नगद है। उनके पास 25 ग्राम सोने के आभूषण जबकि उनकी पत्नी के पास 156.76 ग्राम सोने और आठ किलो चांदी के आभूषण हैं। उनके पास एक लाइसेंसी राइफल भी है। शाहनवाज और पत्नी के बैंक खाते में करीब 12 लाख रुपये जमा है। वहीं, मंत्री के ऊपर करीब 21 लाख कर्ज है। इसमें 20 लाख 50 हजार रुपये व्यक्तिगत ऋण, एडवांस और 53 हजार बैंक से लिया गया ऋण है। उनकी पत्नी के ऊपर 49 लाख रुपये का कर्ज है। इसमें 40 लाख व्यक्तिगत, एडवांस और 9 लाख 50 हजार बैंक से लिया गया ऋण है। उनके पास एक मोटरसाइकिल, एक जिप्सी और एक स्कॉर्पियो है। इस तरह आपदा प्रबंधन मंत्री के पास कुल चल संपत्ति 35 लाख 76 हजार जबकि उनकी पत्नी के पास कुल चल संपत्ति 44 लाख 27 हजार 457 रुपये है। अचल संपत्ति में उनके पास 27.16 एकड़ भूमि है। अररिया और जोकीहाट में एक-एक आवासीय प्लॉट है।
वित्तीय संस्थानों में जमा है। अनिता देवी के पास 8 लाख रुपये का स्कॉर्पियों, 175 ग्राम सोना, ग्राम आकाशी में एक करोड़ की 10.64 एकड़ जमीन, पटना के फुलवारीशरीफ में 75 लाख रुपये का जमीन, रोहतास में एक पुराना आवास है।
जमा खान के पास है बैंक में 62 लाख रुपये
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के पास बैंक में 62 लाख रुपये जमा है। वहीं, उनके पास एक लाख रुपये नकद, उनकी पत्नी के पास डेढ लाख रुपये नकद है। वहीं, पत्नी के बैंक खाता में 19,808 रुपये तो बेटी के बैंक खाता में 1 लाख 515 रुपये जमा है। उन्होंने जीवन बीमा पॉलिसी अपने नाम 9.20 लाख रुपये का तो पत्नी के नाम 2.60 लाख का है। मंत्री श्री खान के नाम पर 24 लाख रुपये की एक स्कॉर्पियों गाड़ी है। तो उनकी पत्नी के पास 50 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी का गहना है। कैमूर के ईशापुर में 13 लाख की कृषि भूमि है तो नौघरा में गैर कृषि भूमि 5 लाख रुपये की है। वहीं, नौघरा में पांच कमरों वाला एक मकान है, जिसका बाजार मूल्य पांच लाख रुपये है।
रत्नेश सदा के पास है मात्र 9430 रुपये तो पत्नी के पास है 11,800 रुपये नगद
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सदा के पास मात्र 9430 रुपये तो उनकी पत्नी के पास 11,800 रुपये है। मंत्री श्री सदा के विभिन्न बैंक खातों में कुल 24 लाख 38 हजार 942 रुपये जमा है। वहीं, उन्होंने 4 लाख 78 हजार 615 रुपये का जीवन बीमा पॉलिसी करा रखा है। तो उन्होंने एसबीआई लाइफ में 9.95 लाख का एवं डाकघर में पत्नी के साथ संयुक्त सावधि जमा में 11.18 लाख रुपये का निवेश कर रखा है। श्री सदा के पास 50 हजार रुपये कीमत की मोटरसाईकिल एवं 21.46 लाख रुपये का स्कॉर्पियो है। वहीं, 28 ग्राम सोना व 120 ग्राम चांदी के गहने तो उनकी पत्नी के पास 75 ग्राम सोना एवं 860 ग्राम चांदी का गहना है। कुल 85.35 लाख रुपये की संपत्ति के मालिक है तो उनकी पत्नी 4.79 लाख रुपये की संपत्ति है। वहीं, उनके पास 13.50 लाख रुपये बाजार मूल्य की खेती योग्य जमीन तो 66.20 लाख रुपये मूल्य की गैर कृषि योग्य जमीन है। वहीं, सहरसा के महेषी में एक कट्ठा पांच धूर रिहायशी जमीन है। वहीं, मंत्री श्री सदा पर 12 लाख 49 हजार 998 रुपये का कर्ज भी है।
उत्पाद मंत्री की पत्नी के पास पति से अधिक कैश, गाड़ी भी
कृषि मंत्री के पास दो और पत्नी के पास एक हथियार
कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत के पास 108 ग्राम सोने के आभूषण और पत्नी के पास 1400 ग्राम सोने के आभूषण हैं। उनके दोनों बेटे के पास भी 50-50 ग्राम आभूषण हैं। उनके पास एक पिस्टल और एक राइफल है। उनकी पत्नी के नाम भी एक राइफल है। अन्य संपत्तियों में 1 लाख 28 हजार रुपये मूल्य के घरेलू सामान और पत्नी के पास होटल में एक करोड़ 31 लाख 97 हजार रुपये मूल्य का शेयर है। अचल संपत्तियों में 8.19 एकड़ कृषि भूमि है। बोधगया में व्यावसायिक भूमि एक करोड़ 85 लाख रुपये मूल्य और घर-अपार्टमेंट दो करोड़ 75 लाख रुपये मूल्य का है। पत्नी के नाम नोएडा में एक करोड़ 13 लाख 95 हजार रुपये मूल्य का मकान है। उनके ऊपर 14 लाख और पत्नी के ऊपर 5 लाख की देनदारी है। उनके पास 31 हजार 246 रुपये और पत्नी के पास 46 हजार 2300 रुपये नगद है। उनके बैंक खाते में 16 लाख 81 हजार और पत्नी के बैंक खाते में 4 लाख 81 हजार रुपये जमा हैं। उनके पास तीन चार पहिया सफारी, वैगनआर और थार है।
वित्त मंत्री ने 7.81 लाख रुपये का आयकर रिटर्न किया है दाखिल
वित्त एवं वाणिज्य-कर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने वर्ष 2022-23 में 7 लाख 81 हजार 788 रुपये का आयकर रिटर्न दाखिल किया है। जबकि उनकी पत्नी के नाम से 2.38 लाख रुपये का आयकर रिटर्न दाखिल किया गया है। मंत्री चौधरी द्वारा घोषित की गयी संपत्ति के तहत उनके पास 30 हजार रुपये नकद जबकि उनकी पत्नी के पास 1.50 लाख रुपये नकद है। वहीं, चौधरी के नाम बैंक में 11.22 लाख तो उनकी पत्नी के पास 27 लाख रुपये जमा है। वहीं, उन्होंने एक लाख रुपये शेयर में तो 20.64 लाख रुपये म्युचुअल फंड में निवेश कर रखा है जबकि उनकी पत्नी ने 30 हजार रुपये निवेश कर रखा है। वहीं, एनएसएस व अन्य वित्तीय संस्थानों में 1.30 लाख रुपये जबकि उनकी पत्नी ने 1.80 लाख रुपये निवेश किया है। वहीं, उनके पास एक मारुति अल्टो कार, 10 ग्राम गहना है जबकि उनकी पत्नी के पास 240 ग्राम गहना है। मंत्री चौधरी के पास कुल 35,66,889 रुपये तो उनकी पत्नी के पास कुल 43,87,889 रुपये की संपत्ति है। वहीं, चौधरी के पास करीब 70 लाख रुपये की रिहायशी संपत्ति तो उनकी पत्नी के नाम 80 लाख रुपये की रिहायशी संपत्ति है।
राजस्व मंत्री की सालाना आय पत्नी से एक-चौथाई
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता की वार्षिक आय पत्नी से एक-चौथाई है। 2022-23 के लिए उन्होंने अपनी वार्षिक आय 7 लाख 14 हजार रुपये और पत्नी की 29 लाख 4 हजार रुपये दिखाई है। उनकी पत्नी पटना विश्वविद्यालय के राजनीतिक शास्त्र विभाग में प्रोफेसर हैं। उनके खिलाफ गया जिला में दो मुकदमे भी चल रहे हैं। उनके पास 1.10 लाख और पत्नी के पास 1.80 लाख रुपये हैं। बैंक खातों में 4.62 लाख और पत्नी के खाते में 49.28 लाख रुपये जमा हैं। उनके नाम पर करीब साढ़े 12 लाख रुपये के म्यूच्युअल फंड एवं शेयर तथा 17 लाख रुपये का फिक्स डिपॉजिट है। स्वयं के नाम 10.33 लाख रुपये, पत्नी के नाम 6.73 लाख और बच्चे के नाम पर 97 हजार रुपये का बीमा ले रखा है।