Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

तेजस्वी ने खगड़िया में की चुनावी सभा, चिराग के जीजा आए हैं महागठबंधन के लिए वोट मांगने

GridArt 20240429 100234889 1

खगड़िया: तीसरे चरण यानी 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के नेताओं ने खगड़िया का दौरा तेज कर दिया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी 24 घंटे के अंदर दूसरी बार खगड़िया पहुंचे और बेलदौर में चुनावी सभा कर महागठबंधन के प्रत्याशी संजय कुशवाहा को जिताने की अपील की।

तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी ने 10 साल में खगड़िया के लिए कुछ नहीं किया है और NDA ने यहां से बाहरी प्रत्याशी भी खड़ा किया है इसलिए खगड़िया के बेटे संजय कुशवाहा को जिताना है. इस मौके पर उन्होंने अनिल पासवान उर्फ साधु पासवान का परिचय कराते हुए कहा कि “देखिये ! चिराग के जीजा भी संजय कुशवाहा के लिए वोट मांगने आए हैं।

आपको बता दें कि 7 मई को खगड़िया लोकसभा के लिए होनेवाले चुनाव में इस बार NDA और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. NDA ने इस बार एलजेपीआर के राजेश वर्मा को खगड़िया के सियासी दंगल में उतारा है तो महागठबंधन की ओर सीपीएम के संजय कुशवाहा ताल ठोक रहे हैं।