‘लालू यादव के कारण CM नहीं बन पा रहे तेजस्वी’…इस बड़े नेता ने किया दावा, पढ़ें पूरी खबर

GridArt 20230801 153307261GridArt 20230801 153307261

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर हमला कर रही हैं। सियासी बयानबाजी के साथ बिहार की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के बयान ने सियासी हलचल मचा दी है।

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि ‘तेजस्वी यादव को राजद अध्यक्ष लालू यादव कभी भी बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बना पाएंगे। इसमें सबसे बड़े बाधक लालू यादव खुद हैं।’ उन्होंने दावा करते हुए कहा कि ‘लालू यादव के पाप के कारण उनके परिवार के लोग राजनीति में कभी सम्मान नहीं प्राप्त कर पाएंगे।’ उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ‘लालू की पार्टी आरजेडी के नेता सनातन धर्म को भूलकर अब दूसरे धर्म के ठेकेदार बन गए हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘लालू ने बिहारी शब्द को गाली बना दिया।’

पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ‘बिहारी शब्द को गाली बनाने में अगर कोई खलनायक की भूमिका निभाया है, तो वे लालू यादव हैं। उनका हर व्यवहार और उनके परिवार का हर कार्य, बिहारी को कहीं न कहीं लज्जित करता है। ऐसी मानसिकता के लोग बिहारी को गौरवान्वित और सम्मानित होने नहीं देना चाहते हैं। इससे मुक्ति की जरूरत है। यही सही समय है।’

whatsapp