Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार की चार विधानसभा सीटों पर जीत को लेकर तेजस्वी का बड़ा दावा

ByLuv Kush

नवम्बर 3, 2024
GridArt 20240615 191855700

बिहार की चार सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को बड़ा दावा किया. बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में महागठबंधन की जीत पर तेजस्वी ने भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि चारों स्थान पर हम लोग चुनाव जीत रहे हैं. सरकार से बिल्कुल जनता का भरोसा उठ चुका है. तेजस्वी रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार से निकलने के पहले कहा कि सभी सीटों पर महागठबंधन के लिए माहौल है. हम लोग चारों स्थान पर चुनाव जीतेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बरसते हुए तेजस्वी ने गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी और वे (तेजस्वी) स्वास्थ्य मंत्री थे तब स्वास्थ्य विभाग में डेढ़ लाख नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू हुई थी. लेकिन सीएम नीतीश ने वह फ़ाइल रुकवा दी. एनडीए के साथ चले गये तो पूरी नियुक्ति प्रक्रिया ठप हो गई. उन्होंने कहा कि हम सीएम नीतीश से हाथ जोड़कर कहेंगे कि नौकरी की प्रक्रिया शुरू करें.

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार पहले कहते थे कि नौकरी कहाँ से मिलेगा. लेकिन जब महागठबंधन की सरकार बनी तो लाखों शिक्षकों की नौकरी सुनिश्चित हुई. उन्होंने कहा कि आज बिहार की स्थिति देख लीजिए. हमने 110 हत्या का डाटा आज पोस्ट किया है. बिहार में हालत क्या है. अपराधियों का पावर है. अपराधियों की दीपावली है लेकिन सरकार सब कुछ देख कर चुप है.

भाजपा नेताओं के ‘बंटोगे तो कटोगे’ टिप्पणी पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इन लोगों का काम ही नफरत फैलाना है. सिर्फ और सिर्फ समाज में नफरत फैलाएंगे. शिक्षा पर बात नहीं करेंगे. स्वास्थ्य पर बात नहीं करेंगे. नौकरी पर बात नहीं करेंगे लेकिन अब इन लोगों की पूरी चौकड़ी जनता समझ चुकी है. जनता इन लोगों को सबक सिखाएगी.