तेजस्वी ने महिलाओं से कर दिया एक और बड़ा वादा, कहा- सरकार बनी तो एक महीने के अंदर…

1696769756091

कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में अररिया पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा है कि उनकी सरकार बनी तो एक महीने के अंदर माई-बहिन मान योजना शुरू होगी।महिलाओं के खाते में हर माह 2500 रुपये भेजे जाएंगे। तेजस्वी जिला अतिथि गृह में संवाददाताओं से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हमलोग संगठन को मजबूत कर न सिर्फ फिरकापरस्त ताकतों का जवाब देंगे, बल्कि उन्हें सत्ता से भी बेदखल करेंगे। लोग परेशान हैं। कोई नौकरी नहीं है। गठबंधन के 17 महीने की सरकार में हमने पांच लाख नौकरियां दीं, तीन लाख नौकरियां पाइप लाइन में थीं।

मुख्यमंत्री कहते थे कि पैसा कहां से लाएंगे- तेजस्वी

तेजस्वी ने आगे कहा कि पहले जब हम नौकरी की बात करते थे तो मुख्यमंत्री कहते थे कि पैसा कहां से लाएंगे। अब मुख्यमंत्री से पूछा जाना चाहिए कि जब बीजेपी के साथ सरकार है तो कितनी नौकरियां उन्होंने दी।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। विधवा व सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि को 400 से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया जाएगा। जब बीपीएससी की बारी आती है तो पेपर लीक हो जाता है। परीक्षार्थी परेशान हैं, परीक्षा को रद करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में कोई पेपर लीक नहीं हुआ। सीमांचल में बाढ़ आई तो केंद्र ने कोई मदद नहीं की। हमारे पास विजन है, रोडमैप है और काम करने का तरीका है। दोबारा राजद की सरकार बनी तो सीमांचल के विकास के लिए डेवलपमेंट अथारिटी का गठन होगा।

अमित शाह के बयान की भी तेजस्वी ने की निंदा

उन्होंने राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर पर दिए गए बयान की भी निंदा की। कहा कि भाजपा आरएसएस के एजेंडे पर चल रही है। इनका कोई विजन नहीं है। ये लोग पहले गांधी जी, कर्पूरी जी और अब नेहरू एवं आंबेडकर को गाली दे रहे हैं।

तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के पास कोई महापुरुष नहीं है। आजादी की लड़ाई में भी इनका कोई योगदान नहीं था। भाजपा का एक ही काम है-नफरत फैलाना व भाई को भाई से लड़ाना।

राज्यसभा में वक्तव्य देते समय अमित शाह का बाडी लैग्वेंज देखिए, 17 सेकेंड में ही बातें स्पष्ट हो जाती हैं कि इनकी मानसिकता क्या है। ये लोग संविधान विरोधी हैं।

पूरे बिहार में फैले भ्रष्टाचार को तत्काल बंद किया जाएगा- तेजस्वी

तेजस्वी ने कहा कि भाजपा आज वन नेशन-वन इलेक्शन कह रही है। कल वन नेशन-वन पार्टी व परसों वन नेशन-वन लीडर की बात कहेगी। थके सीएम और रिटायर्ड पदाधिकारी से बिहार का विकास नहीं हो सकता। पूरे बिहार में फैले भ्रष्टाचार को तत्काल बंद किया जाएगा। यहां बेरोजगारी और गरीबी के साथ पलायन बड़ी समस्या है।

प्रेसवार्ता में नेता प्रतिपक्ष के साथ जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम, राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव, पूर्व विधायक अनिल यादव, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी जगदीश झा गुड्डू आदि थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.