बिहार की सत्ता में बदलाव जरूरी तेजस्वी

1200 675 23173033 449 23173033 1734882224516

भागलपुर। पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि 20 साल तक बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाकर बहुत मौका दे दिया। इस दौरान परिवर्तन के बजाय भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, अपराध यहां की जनता को मिला।

20 साल तक अगर एक ही बीज को जमीन में बोया जाए तो उर्वरा शक्ति कमजोर और उत्पादन कम हो जाता है। ऐसे में नई नस्ल व नई फसल के लिए बिहार की सत्ता में बदलाव जरूरी है। वे सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे। राजद नेता ने कहा कि सत्ता में बदलाव होने पर नया बीज बिहार की उत्पादकता को बढ़ा देगा तो नई नस्ल के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, जनता को अपराधमुक्त समाज मिलेगा और विकास की नई इबारत गढ़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में बिहार में कमजोर हुकूमत चल रही है। इसका कोई विजन नहीं है। सत्ता पक्ष में बैठे चार से पांच लोग एनडीए सरकार को हैक किए हुए हैं। बीपीएससी परीक्षा में शामिल होने वाले युवा अभ्यर्थियों को न्याय के लिए सड़कों पर उतरकर लाठी खानी पड़ रही है। ऐसे में बिहार में कौन भाजपा-जदयू वालों को वोट करेगा। उन्होंने कहा कि अगर बीपीएससी परीक्षा का पेपर लीक हुआ है तो परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं दोषी कैसे हो गये।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.