बिहार सरकार ने जिला स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समित का गठन कर दिया है। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों के नामों से संबंधित अधिसूचना जारी की गई है। 20 सूत्रीय जिलास्तरीय समिति मे जिला प्रभारी मंत्री को अध्यक्ष की कुर्सी दी गई है। एक जिला छोड़ बाकी 37 जिला में कमेटी बनी है। जल्द ही प्रखंड स्तरीय 20 सूत्रीय कमेटी भी बनेगी। पटना जिला के प्रभारी मंत्री के नाते उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटना जिला 20 सूत्रीय समिति का अध्यक्ष बनाये गये हैं। अशोक कुमार एवं दिनानाथ सिंह को उपाध्यक्ष की कुर्सी दी गई है। पटना जिला में कुल 24 नेताओं को जगह दी गई है। इस लिस्ट में जदयू, राजद, कांग्रेस और वाम दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को जगह दी गई है।